Pawan Singh Shatrughan Sinha: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें हाईप्रोफाइल सीटें भी शामिल हैं. कई सीटें चर्चा में भी है. जैसे पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. उनके नाम की काफी चर्चा हो रही है. इस सीट से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं और वे बिहारी बाबू के नाम से फेमस हैं. बीजेपी ने उनके सामने एक और बिहारी बाबू को टिकट दे दिया है, ऐसे में यह सुपरस्टार मुकाबला होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पवन सिंह की काफी फैन फॉलोइंग है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक आसनसोल की सीट है. हालांकि अभी इस सीट से तृणमूल कांग्रेस ने किसी नाम का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा वहां मौजूदा सांसद हैं इसलिए माना जा रहा है कि उनको ही टिकट दिया जाएगा.


फैन फॉलोइंग बंगाल में भी..
अगर ऐसा हुआ तो यह काफी चर्चित मुकाबला माना जाएगा. पवन सिंह बिहार के हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बंगाल में भी है, पिछले काफी सालों में उनकी तगड़ी संपत्ति भी बनाई है. पवन सिंह की गिनती भोजपुरी सिनेमा के बड़े अभिनेताओं में होती है. वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो वहां के 20 नामों की घोषणा की गई है. नौ सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया है, जबकि चार विधायकों को भी दिया गया है.


बीजेपी की पहली सूची जारी..
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 26, मध्य प्रदेश 24 , गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम की 14 में से 11 , झारखंड से 11 , छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5 , जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3 ,अरूणाचल प्रदेश 2, गोवा से 1 , त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन दीव से 1 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. कुल 195 सीटों के लिए नाम सामने आए हैं.