Devendra Singh Yadav Profile: देवेंद्र सिंह यादव की गिनती छत्तीसगढ़ कांग्रेस के युवा और तेजतर्रार नेताओं में होती है. 2016 में वह सिर्फ 25 साल की उम्र में भिलाई के मेयर बन गए थे. वह भिलाई के सबसे युवा मेयर थे. युवाओं के बीच देवेंद्र यादव का काफी वक्त गुजरता है. आखिर वे खुद भी तो छात्र राजनीति से निकलकर आए हैं. 2018 में पहली बार भिलाई नगर से विधायक चुने गए. 2023 में जब कांग्रेस का शहरी इलाकों से सफाया हो गया, तब भी यादव ने अपनी सीट बचाए रखी. उनके जीवट और युवाओं के बीच लोकप्रियता को देखते हुए ही कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में बिलासपुर से टिकट दिया है. 'ज़ी न्यूज़' ने चुनावी मैदान में उतरे नेताओं का सोशल स्कोर निकाला है. इसे लीडर सोशल स्कोर (LSS) कहते हैं. इस आर्टिकल में हम देवेंद्र सिंह यादव का लीडर सोशल स्कोर जानेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवेंद्र सिंह यादव का जीवन परिचय


यादव की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, वे 'स्टील सिटी' भिलाई के एक बहुत ही सामान्य परिवार से आते हैं. देवेंद्र सिंह यादव अपने 5 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. स्कूली शिक्षा के शुरुआती दिनों से ही देवेंद्र की रुचि छात्र राजनीति में थी. वह करियर की तलाश में और पायलटिंग का कोर्स करने के लिए भोपाल चले गए. लेकिन बहुत जल्द भिलाई वापस लौट आए. वह 2009 में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) दुर्ग जिले के अध्यक्ष बने. 2011 से 2014 तक वह छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI (छात्र संगठन) के अध्‍यक्ष रहे. फिर उन्हें NSUI का राष्‍ट्रीय सचिव बनाया गया.


2016 में यादव ने भिलाई नगर निगम के मेयर का चुनाव जीता. 2017 में, उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने देवेंद्र को भिलाई नगर सीट से टिकट दिया. अपनी लोकप्रियता के दम पर उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता और छत्तीसगढ़ के सबसे युवा विधायक बने.


डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.