Giridih Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड की गिरिडीह सीट पर विपक्ष की पैनी नजर है. इस सीट पर एनडीए में भाजपा के सहयोगी दल आजसू का कब्जा है. गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी और बाघमारा छह विधानसभा सीटें शामिल हैं.


गिरिडीह लोकसभा चुनाव रिजल्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरिडीह पर कब रहा किसका कब्जा?


1962 में यहां से स्वतंत्र पार्टी के बटेश्वर सिंह ने जीत हासिल की थी. 1967 में गिरिडीह लोकसभा सीट कांग्रेस के पाले में आ गई. 1967 में कांग्रेस के इम्तियाज अहमद ने जीत हासिल की थी. 1971 में कांग्रेस के लिए चपलेंदु भट्टाचार्य ने गिरिडीह सीट जीती. इसके बाद 1977 में रामदास सिंह ने जनता पार्टी के टिकट से जीत हासिल की. बिंदेश्वरी दुबे और सरफराज अहमद क्रमशः 1980 और 1984 में विजयी हुए.


आजसू ने जीता था 2019 का चुनाव


1989 में रामदास सिंह ने भाजपा के लिए यह सीट जीती थी. 1991 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बिनोद बिहारी महतो ने इस सीट से जीत दर्ज की. भाजपा के रवींद्र कुमार पांडे ने 1996, 1998 और 1999 में लगातार जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के टेकलाल महतो ने 2004 में जीत हासिल की. रवींद्र कुमार पांडे ने 2009 और 2014 में भाजपा के लिए सीट दोबारा हासिल की. 2019 के चुनाव के दौरान, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के चंद्र प्रकाश चौधरी 6,48,277 वोटों के साथ विजयी हुए थे.


गिरिडीह में कुल मतदाताओं की संख्या


गिरिडीह में कुल मतदाताओं की संख्या 16,49,413 है. जिसमें से पुरुष वोटर्स की संख्या 7,69,833 और महिला मतादाताओं की संख्या 8,79,561 है. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक गिरिडीह में 25 मई को चुनाव होगा.


झारखंड में चुनाव की तारीखें


-झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
-18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई को जारी होगी अधिसूचना
-25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
-13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे मतदान


गिरिडीह में कब होगा मतदान?


गिरिडीह की जनता 18वीं लोकसभा के लिए 25 मई को मतदान करेगी.