Hathras Lok Sabha Chunav Results 2024: हाथरस लोकसभा सीट वर्ष 1962 में बनी थी. पहले चुनाव में नरदेव स्नाटक ने बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद लगातार 15 साल तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. बीच में यह सीट 2 बार जनता पार्टी के पास गई और फिर कांग्रेस के पास आ गई. इस सीट पर 2 बार बीजेपी, एक बार आरएलडी और एक बार जनता दल भी जीत दर्ज कर चुकी हैं. इसके बावजूद सपा- बसपा के इस सीट पर हाथ खाली हैं और दोनों पार्टियां यहां पहली जीत दर्ज करने के लिए तरस रही हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथरस लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024


हाथरस लोकसभा सीट वर्ष 1962 में बनी थी.इस सीट पर करीब 17 लाख से ज्यादा वोटर हैं. इनमें से करीब 9 लाख वोटर पुरुष और 8 लाख महिला मतदाता हैं.


17 लाख वोटर तय करेंगे नेताओं का भाग्य


हाथरस लोकसभा क्षेत्र (एससी) में पांच असेंबली सीटें शामिल हैं. इनके नाम सादाबाद, इगलास, हाथरस, सिकंदराराऊ और छर्रा शामिल हैं. इनमें इगलास और सादाबाद सीटें जाट बहुल्य मानी जाती हैं. आरएलडी इन्हीं वोटों के बल पर यहां पर जीत हासिल कर लेती है. इस सीट पर करीब 17 लाख से ज्यादा वोटर हैं. इनमें से करीब 9 लाख वोटर पुरुष और 8 लाख महिला मतदाता हैं.


बसपा के लिए एससी सीट बनीं दूर की कौड़ी


खुद को देश में दलितों की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बसपा के लिए एससी के लिए आरक्षित सीटें आज भी दूर की कौड़ी रही हैं. इसकी जीती जागती मिसाल हाथरस एससी सीट है. लगातार चुनाव लड़ने के बावजूद वह इस लोकसभा सीट पर कभी भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. हालांकि वह इस सीट पर दूसरे- तीसरे नंबर पर रहकर अपनी हैसियत का अहसास कराती रही है. 


क्या इस बार कट सकता है दिलेर का टिकट?


हाथरस सीट पर पिछली बार राजवीर दिलेर ने जीत हासिल की थी. जबकि उससे पहले 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ही राजेश कुमार दिवाकर इस सीट पर विजयी रहे थे. इस बार बीजेपी ने पहली सूची में इस सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. माना जा रहा है कि इस बार राजवीर दिलेर का टिकट कट सकता है. 


हाथरस लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास


वर्ष विजेता पार्टी
2019 राजवीर दिलेर बीजेपी
2014 राजेश कुमार दिवाकर बीजेपी
2009 सारिका सिंह निर्दलीय
2004 किशन लाल दिलेर बीजेपी
1999 किशन लाल दिलेर बीजेपी

हाथरस लोकसभा चुनाव 2024


पार्टी विजेता मिले वोट रिजल्ट
बीजेपी      
सपा      
बसपा      
अन्य