Who Will Be BJP President: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद रविवार शाम को केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार का गठन किया गया है. एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया. इस दौरान मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेने वालों में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) भी शामिल थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2020 से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जेपी नड्डा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में जेपी नड्डा मंत्रिपरिषद के सदस्य रहे हैं. तह उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. हालांकि, जेपी नड्डा 2012 में ही राज्यसभा के सदस्य बने थे. मोदी सरकार बनने के बाद साल 2014 में अमित शाह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था. उन्होंने जेपी नड्डा को संसदीय बोर्ड में शामिल किया था. साल 2019 में अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. 


जून 2024 में खत्म होने वाला है जेपी नड्डा का एक्सटेंडेट कार्यकाल


इसके एक साल बाद 2020 में अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी की गई थी. बीजेपी के संविधान के मुताबिक अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. इसके साथ ही एक अध्यक्ष को लगातार दो कार्यकाल मिल सकता है. इसके बावजूद 2023 में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जेपी नड्डा को बस एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था. यह एक्सटेंशन जून 2024 में ही खत्म होने वाला है. इसलिए अब उन्हें उन्हें मोदी सरकार में फिर से मंत्री बनाया गया है.


ये भी पढ़ें-  18 साल की लोकसेवा को चुनाव हारने से लगा विराम... मोदी 3.0 में मंत्रीपद न मिलने से नाखुश राजीव चंद्रशेखर का राजनीति से संन्यास का ऐलान


2014 के बाद बीजेपी संगठन और सरकार के चौंकाने वाले फैसले


जेपी नड्डा की सरकार में वापसी के बाद यह तय हो गया है कि जल्द ही बीजेपी को अगला अध्यक्ष मिल सकता है. अब बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए संभावित नामों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि,  2014 के बाद ज्यादातर बार बीजेपी संगठन और सरकार के फैसले लोगों को चौंकाने वाले रहे हैं. हो सकता है कि बीजेपी के नए अध्यक्ष पद को लेकर संगठन ने मन बना लिया और नाम भी तय कर लिया हो, लेकिन फिर भी कयासों का बाजार गर्म हो गया है.


ये भी पढ़ें- Ram Mohan Naidu: मोदी कैबिनेट में सबसे कम उम्र के मंत्री बनकर तोड़ेंगे अपने पिता का रिकॉर्ड, जानिए कौन हैं राम मोहन नायडू


कई संभावित नेताओं ने जेपी नड्डा के साथ ही ली मंत्री पद की शपथ


सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर हलचल शुरू होने पर कल तक जो नाम सामने आ रहे थे उनमें भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल और धर्मेंद्र प्रधान प्रमुख थे. लेकिन इन सबने जेपी नड्डा के साथ ही मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले ली है. इसलिए इन सभी का नाम अब रेस से बाहर हो गया है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जल्द ही नए नाम का ऐलान किया जा सकता है.