Lok Sabha Election News: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को 10 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में सबसे खास नाम है कन्हैया कुमार का, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद मनोज के सामने ताल ठोकेंगे. कन्हैया कुमार को इस सीट से उतारे जाने के बाद अब मुकाबला बिहारी बाबू Vs बिहारी बाबू हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई लिस्ट में किसे कहां से मिला मौका


जबकि चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल को कांग्रेस ने उतारा है. वहीं नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (अनुसूचित जाति) सीट से उदित राज को मौका दिया गया है. इसके अलावा अमृतसर (एससी) सीट से गुरजीत सिंह, जालंधर (एससी) चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब (एससी) सीट से अमर सिंह, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्दू, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा, पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी और इलाहाबाद से उज्ज्वल रेवती रमन सिंह को टिकट दिया गया है.



शनिवार को आई थी 16 उम्मीदवारों की लिस्ट


इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने अपने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से चुनाव मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को राज्य के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपना प्रत्याशी बनाया है. 


विक्रमादित्य कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ से पढ़ाई की. बाद में वह दिल्ली आ गए और 1980 के दशक की शुरुआत में अपने पिता वी एन तिवारी की आतंकवादियों के हत्या कर दिए जाने के बाद एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) में शामिल हो गए. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन से होगा, जो बीजेपी के दिवंगत नेता बलरामजी दास टंडन के बेटे हैं.


किसे कहां से मिला टिकट


पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार शाम को बैठक में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. पार्टी ने शिमला (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के डी सुल्तानपुरी के बेटे विनोद सुल्तानपुरी को मैदान में उतारा. उसने गुजरात से चार और ओडिशा से नौ उम्मीदवारों की घोषणा की. गुजरात के उम्मीदवारों में मेहसाणा से रामजी ठाकोर (पालवी), अहमदाबाद पूर्व से हिम्मतसिंह पटेल, राजकोट से परेशभाई धनानी और नवसारी सीट से नैषध देसाई शामिल हैं. 


ओडिशा में पार्टी ने क्योंझर (सुरक्षित) सीट से मोहन हेम्ब्रम, बालासोर से श्रीकांत कुमार जेना, भद्रक (सुरक्षित) सीट से अनंत प्रसाद सेठी, जाजपुर (सुरक्षित) सीट से आंचल दास, ढेंकनाल से सष्मिता बेहरा, केंद्रपाड़ा से सिद्धार्थ स्वरूप दास, जगतसिंहपुर (सुरक्षित) से रवीन्द्र कुमार सेठी, पुरी से सुचरिता मोहंती और भुवनेश्वर से यासिर नवाज को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने गुजरात में पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.