Lok Sabha Chunav Opinion Poll: मोदी की गारंटी को देश ने भी माना... लोकसभा चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत!

गौरव पांडेय Wed, 28 Feb 2024-10:40 pm,

Lok Sabha Election Opinion Poll Live: यह ओपिनियन पोल Zee News और MATRIZE का है. इसे आप ZEE NEWS पर देख सकते हैं और जी न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. आप इसके माध्यम से जनता का मूड समझ सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन बनेगा विजेता?

Zee News-MATRIZE Lok Sabha Opinion Poll Live: बस चंद रोज बचे हैं और पूरा देश लोकसभा के रंग में नजर आएगा. सभी पार्टियां जी जान से जुट गईं हैं. इसी बीच राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो चुका है और जल्द ही चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. इसी बीच Zee News और MATRIZE का ओपिनियन पोल पेश किया जा रहा. इसे आप ZEE NEWS पर पांच बजे से देख सकते हैं और जी न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. ये पोल गठबंधन के बाद का पहला ओपिनियन पोल है. जब एनडीए के साथ नए साथी जुड़ चुके हैं और इंडिया गठबंधन भी अस्तित्व में आया है. 


- ये ओपिनियन पोल 5 फरवरी से 27 फरवरी के बीच किया गया. इस ओपिनियन पोल में लोकसभा की 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय ली गई है. जिसमें 87 हज़ार पुरुष और 54 हज़ार महिलाएं शामिल हैं. साथ ही इस ओपिनियन पोल में 27 हज़ार फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी शामिल की गई है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 2 प्रतिशत है. आपको बता दें कि ये चुनाव के नतीज़े नहीं हैं सिर्फ़ ओपिनियन पोल है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.


- ओपिनियन पोल के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें..

नवीनतम अद्यतन

  • कैसे हुआ ये ओपिनियन पोल? 

    इस ओपिनियन पोल में लोकसभा की 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय ली गई है. जिसमें 87 हज़ार पुरुष और 54 हज़ार महिलाएं शामिल हैं. साथ ही इस ओपिनियन पोल में 27 हज़ार फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी शामिल की गई है. 

  • लोकसभा चुनाव में दिखेगा मोदी का तूफान, 377 सीटें जीत सकता है NDA!

    Zee News के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया, जिसमें एनडीए 400 तो नहीं लेकिन मिशन 370 को पार करती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 543 सीटों में से 377 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 94 सीटें आ सकती हैं. 

  • मोदी की गारंटी को देश ने भी माना... लोकसभा चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत! 

    1- NDA -377
    2- I.N.D.I.A गठबंधन- 94
    3- OTHERS- 72  

  • छत्तीसगढ़ में बीजेपी का क्लीन स्वीप

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी का क्लीन स्वीप का अनुमान, सभी 11 सीटें जीत सकती है बीजेपी

  • दमन-दीव में NDA और पुडुचेर्री में I.N.D.I.A

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक दमन-दीव में NDA और पुडुचेर्री में I.N.D.I.A. गठबंधन की जीत का अनुमान

  • पंजाब में कांटे की टक्कर

    Zee News-Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में कांटे की टक्कर,
    AAP- 05,
    CONG-O3,
    SAD-01,
    BJP-03 और
    OTH-1 पर 

  • झारखंड में भी एनडीए की बल्ले-बल्ले

    Zee News-Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक झारखंड में NDA को 13 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

  • उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी का करिश्मा, 80 में से 78 सीटों पर खिलेगा कमल!

    इधर उत्तर प्रदेश में मोदी योगी का जमकर जादू चला है. पोल्स के मुताबिक यहां विपक्ष का सूफड़ा साफ हो गया है. एनडीए 78 सीटें जीतती दिख रही है, जबकि विपक्ष सिर्फ 2 सीटों पर सिमटेगा.

  • बिहार में भी एनडीए की बहार..

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में NDA को 37 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 3 सीटें मिलने का अनुमान

    देखिए विश्लेषण

  • राजस्थान में बीजेपी का क्लीन स्वीप

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी का क्लीन स्वीप का अनुमान, सभी 25 सीटें जीत सकती है BJP

  • मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28 सीटें और कांग्रेस को 1

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

  • उत्तराखंड में विपक्ष का सूपड़ा साफ

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तराखंड की सभी 5 सीटें जीत सकती है बीजेपी

  • जम्मू-कश्मीर में कांटे की टक्कर

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक जम्मू कश्मीर में NDA को 2 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 3 सीटें मिलने का अनुमान

  • ओडिशा की स्थिति क्या बन सकती है?

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक ओडिशा में BJP को 11 और BJD को 9 सीटें मिलने का अनुमान

  • गुजरात में मोदी का फिर बजेगा डंका

    गुजरात की सभी सीटों पर एक बार फिर से मोदी मैजिक रहेगा. यहां की सभी 26 सीटों पर NDA को जीत मिलेगी.

  • हरियाणा की स्थिति भी देख लीजिए.. 

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा में NDA को 9 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

  • दिल्ली फिर से मोदीमय

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक दिल्ली की सभी 7 सीटें बीजेपी जीत सकती है.

  • हिमाचल में फिर खिलेगा कमल?

    हिमाचल में 4 लोकसभा सीटों में से NDA को मिल सकती हैं 3 सीटें, INDIA गठबंधन को 1 सीट मिल सकती है.

  • महाराष्ट्र में NDA की बल्ले बल्ले

    वहीं अगर महाराष्ट्र के ओपिनियन पोल की बात करें तो 48 में से 45 सीटों पर एनडीए की जीत संभव, वहीं I.N.D.I.A गठबंधन को 3 सीटें मिल सकती हैं.

  • पश्चिम बंगाल में चलेगा ममता का जादू? देखिए पोल के​ आंकड़े

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक,
    West Bengal में TMC को 24 सीटें,
    BJP को 17 सीटें
    I.N.D.I.A. गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

  • लद्दाख और लक्षद्वीप के बारे में बीच देख लीजिए

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक लद्दाख में NDA की जीत का अनुमान और लक्षद्वीप में I.N.D.I.A. गठबंधन की जीत का अनुमान

  • चंडीगढ़, अंडमान, गोवा और दादरा-नगर हवेली में एनडीए मस्त, इंडिया गठबंधन पस्त?

    Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक चंडीगढ़, अंडमान, गोवा और दादरा-नगर हवेली में NDA की जीत का अनुमान 

  • पूरे नार्थ ईस्ट में एनडीए का जलवा, इंडिया गठबंधन को मिलेगी मायूसी

    - Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक नार्थ ईस्ट में NDA को 10 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं असम में NDA को 11 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान है. 

  • असम में चलेगा ‘मोदी मैजिक’

    जबकि असम के आंकड़े बीजेपी के लिए काफी खुश करने वाले हो सकते हैं. 14 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर NDA की जीत संभव है.

  • तमिलनाडु का ओपिनियन पोल भी देख लीजिए

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक Tamil Nadu में NDA को 1 सीट और कांग्रेस को 36 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • केरल में क्या है अनुमान? ये रह सकता है रिजल्ट

    Zee News-Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक केरल में I.N.D.I.A गठबंधन का सभी 20 सीटों पर जीत का अनुमान

  • आज चुनाव हुए तो सबसे बड़ा मुद्दा क्या? I.N.D.I.A. गठबंधन कितना कारगर?

    Zee News Matrize का ओपिनियन पोल सामने आ गया है. इसमें यह भी है कि आज चुनाव हुए तो सबसे बड़ा मुद्दा क्या है और विपक्ष का इंडिया. गठबंधन कितना कारगर है? सुनिए एक्सपर्ट्स का क्या कहना है.

  • तेलंगाना में क्या है संभावना

    #ZeeOpinionPoll | Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक तेलंगाना में BJP को 5 सीटें और कांग्रेस को 9 सीटें मिलने का अनुमान

  • कर्नाटक में NDA को बढ़त

    - Zee News-Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में NDA को बढ़त, NDA को 23 सीटें और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान 

  • आंध्र प्रदेश का क्या है अनुमान:

    - Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक आंध्र प्रदेश में YSRCP को 19 सीटें और TDP को 6 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी और कांग्रेस को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • ओपिनियन पोल LIVE: 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय

    ये ओपिनियन पोल 5 फरवरी से 27 फरवरी के बीच किया गया. इस ओपिनियन पोल में लोकसभा की 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय ली गई है. जिसमें 87 हज़ार पुरुष और 54 हज़ार महिलाएं शामिल हैं. साथ ही इस ओपिनियन पोल में 27 हज़ार फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी शामिल की गई है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 2 प्रतिशत है. आपको बता दें कि ये चुनाव के नतीज़े नहीं हैं सिर्फ़ ओपिनियन पोल है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

  • Lok Sabha Election Opinion Poll Live:

    यह ओपिनियन पोल Zee News और MATRIZE का है. इसे आप ZEE NEWS पर देख सकते हैं और जी न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. आप इसके माध्यम से जनता का मूड समझ सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन बनेगा विजेता?

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link