राष्ट्रपति ने दिया सरकार बनाने का न्योता, 9 जून को शाम 7:15 पर मोदी लेंगे शपथ

Breaking news live updates: राजनीतिक जगत समेत देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ....

NDA Meeting today PM Modi oath ceremony news: आज नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के लिए NDA के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक में मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुना गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने भी अपने संबोधन से नई सरकार को लेकर कई संकेत दे दिए. इसके बाद TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और JDU के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ साथी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे. पीएम मोदी संभवत: रविवार को शपथ ले सकते हैं. NDA  के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है. आज पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई और यूपी की हार पर मंथन हुआ. वहीं JDU संसदीय दल की बैठक हुई  जिसमें NDA के समर्थन पर मुहर लगी. इस बैठक में बिहार के विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री मंडल में पार्टी की भागीदारी पर भी चर्चा हुई.

नवीनतम अद्यतन

  • शपथ ग्रहण के बाद वाराणसी जा सकते हैं पीएम मोदी

    राष्ट्रपति भवन में शपथ के बाद पीएम मोदी वाराणसी जा सकते हैं. वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही वे काशी के लोगों का आभार भी जताएंगे. उनके काशी आगमन की तारीख को लेकर संशय बरकरार है. हालांकि तैयारियां तेज कर दी गई हैं. 

  • राष्ट्रपति ने दिया सरकार बनाने का न्योता, 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति ने सरकार बनाने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से समय लिया है और 9 जून को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी ने राष्ट्रपति भवन के बाहर इसकी खुद जानकारी दी है. इसके साथ उन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल के बारे में भी बात की है. 

  • राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

    एनडीए की मीटिंग में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. वहां वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू PM मोदी को सरकार गठन का न्योता देंगी. 9 जून को शपथग्रहण हो सकता है.

  • पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिले मोदी 

    एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है. इससे पहले उन्होंने बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी शिष्टाचार भेंट की है.

  • समाजवादी पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक कल

    लोकसभा चुनावों के परिणामों को लेकर शनिवार दिनांक 8 जून को सुबह 11:30 बजे समाजवादी पार्टी दफ्तर लखनऊ में समाजवादी पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक होंगी.

  • PM Modi Government Live: एनडीए (NDA) का समर्थन पत्र सौंपा गया

    केंद्र में नई सरकार यानी मोदी 3.0 के गठन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एनडीए का समर्थन पत्र सौंप दिया गया है.  

  • लाल कृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले अपने राजनीतिक गुरू लालकृष्ण आडवाणी के घर पर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

  • UP Lok Sabha Chunav results 2024: यूपी में BJP की हार पर दिल्ली में समीक्षा

    PM मोदी खुद करेंगे हार की समीक्षा.
    यूपी कैबिनेट में हो सकते हैं बड़े बदलाव.
    संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी.
    UP में प्रभारी मंत्री भी बदले जा सकते हैं.
    संघ की नाराज़गी दूर करने की कोशिश.

  • Modi Cabinet news: कैसी होगी कैबिनेट?

    मंत्रिपरिषद की अटकलों पर PM मोदी ने NDA सांसदों को नसीहत देते हुए कहा, 'अटकलों पर न दें ध्यान... मिलकर बढ़ाएंगे देश... मैं 24 घंटे सातों दिन रहूंगा उपलब्ध.'

  • ईवीएम जिंदा है या मर गया: मोदी

    NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी ने कहा कि आज के ये पल भावुक करने वाले हैं. मोदी ने विपक्ष पर तंज करते हुए पूछा- EVM जिंदा है या मर गया?  

     

     

  • PM Modi Live: पीएम मोदी ने दिखाई मोदी 3.0 की झलक

    पीएम मोदी आज संसद के सेंट्रल हाल में NDA संसदीय दल के नेता चुने गए. पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीदों को NDA की महाविजय बताया. PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'न हम हारे थे, न हम हारे हैं. हम विजय को पचाना जानते हैं. वहीं विपक्ष की सोच पिछली शताब्दी वाली है. वो आगे बढ़ ही नहीं पा रहे हैं. एनडीए की ये सरकार अगले पांच सालों में नए कीर्तिमान रचेगी.' 

  • NDA Meeting Live: एनडीए की बैठक लाइव

    राजग संसदीय बैठक में मोदी ने कहा, 'मैं सभी राज्यों से प्रगतिशील नीतियां तैयार करने का आग्रह करता हूं, पूरी दुनिया से निवेश की अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद में विश्वास करती है.'

  • pm modi live central hall 

    पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'हम जीत पचाना जानते हैं. हम पराजित का उपहास नहीं करते. न हम हारे हैं ना हारे थे. तीसरी बार भी एनडीए की जीत, आज भी एनडीए जीता तो हार कहां?'

  • NDA Meeting PM Modi Live

    WATCH: पीएम मोदी का संबोधन लाइव

     

  • एनडीए में जहां कम वहां हम का भाव: मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, एनडीए ने न सिर्फ उत्तर भारत बल्कि दक्षिण भारत में भी इतिहास रचा है. एनडीए के नेता एक दूसरे के पूरक हैं. बिहार में नीतीश जी हों या आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू सभी देश के हित में काम करते हैं. 

  • NDA Meeting PM Modi Live

    पीएम मोदी ने कहा यहां बैठे दलों के नेता विकसित भारत का सपना साकार करके रहेंगे.

  • PM Modi Live: पीएम मोदी लाइव

    प्रधानमंत्री मोदी ने राजग संसदीय दल की बैठक में कहा कि हम ‘सर्व धर्म समभाव’ के सिद्धांत का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • NDA Meeting Live: 'चुनाव पूर्व गठबंधन कभी इतना सफल नहीं रहा': पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने एनडीए का नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन में कहा, 'NDA को अस्तित्व में आए 30 साल हो चुके हैं. देश में कभी भी इससे पहले किसी प्री पोल अलायंस को इतनी बड़ी जीत नहीं मिली. एनडीए के अलायंस का ये चौथा टर्म है. ये भारत का सबसे सफल और ऑर्गेनिक अलायंस है. ये मूल्य हमें जनता जनार्दन की सेवा करने के लिए मिले हैं. एनडीए को अटल बिहारी वाजपेई के अलावा बाला साहेब ठाकरे, प्रकाश सिंह बादल जैसे नेताओं से सींचा है. आज एनडीए वटवृक्ष बन चुका है. ऐसे में ये हम सबकी गारंटी की है कि जनता के सपनों पर खरा उतरेंगे.'

  • मोदी एनडीए के नेता चुने गए

    सेंट्रल हाल में एनडीए के नेताओं की बैठक में पीएम मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया. 

  • जो भी बचा है, मोदी जी सब पूरा कर देंगे... यह कहकर नीतीश ने पीएम मोदी के छुए पैर

    नीतीश कुमार का संबोधन पूरा होने के बाद इस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी बात रखीं.

     

  • Nitish Kumar Live: नीतीश कुमार का संबोधन

    एनडीए की बैठक के दौरान जब नीतीश कुमार का नाम संबोधन के लिए बुलाया गया तब सीट से उठते समय उन्होंने अभिवादन के समय पीएम मोदी के पैर छुए. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम एनडीए में पूरी मजबूती से काम करेंगे. एनडीए की सरकार मजबूती से चलेगी. नीतीश ने अपने भाषण में ये भी कहा, 'राज्यों का बचा हुआ हिस्सा जल्द मिलेगा.'

  • Nitish Kumar Live: नीतीश कुमार का संबोधन

    फिलहाल नीतीश कुमार का भाषण चल रहा है. इससे पहले भाजपा नेता नितिन गडकरी और राजग के अन्य नेताओं ने मोदी को लोकसभा में भाजपा का नेता, भाजपा संसदीय दल और राजग संसदीय दल का नेता बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया. 

  • NDA Meeting : राजग बैठक

    वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने राजग संसदीय दल के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन किया. राजनाथ सिंह ने भाजपा नीत राजग के विस्तार का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए कहा कि भाजपा के लिए गठबंधन बाध्यता नहीं बल्कि प्रतिबद्धता है।

  • सेंट्रल हाल में चंद्रबाबू नायडू का भाषण

    एनडीए की बैठक को आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ नेता और टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने भी संबोधित किया. उन्होंने एनडीए की तारीफ करते हुए उसे सबसे मजबूत और भरोसेमंद गठबंधन बताया.

  • NDA Meeting Live : राजग की बैठक

    वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भाजपा के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा.

  • nda meeting live update: एनडीए की बैठक जारी

    एनडीए की बैठक में शुरुआती संबोधन राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का हुआ. फिर राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का नाम एनडीए के नेता के तौर पर प्रस्तावित  किया. फिलहाल नितिन गडकरी का भाषण हो रहा है. 

  • Narendra Modi as leader, swearing-in ceremony: मोदी का शपथग्रहण

    एनडीए संसदीय दल की बैठक में बीजेपी नेता प्रल्हाद जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 9 जून, रविवार को शाम 6 बजे तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. 

  • NDA Government formation: एनडीए की बैठक

    पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने संसद भवन पहुंचे हैं. इस समय वहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाषण चल रहा है.

     

  • BJP CM Meeting: बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की बैठक

    बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आज  दिल्ली में बैठक... यूपी की हार पर खुद पीएम मोदी करेंगे समीक्षा... बड़े बदलाव के आसार.

  • NDA Govt Formation Live Updates: नीतीश कुमार संसद पहुंचे

    नीतिश कुमार पार्लियामेंट पहुच गये है.

  • JDU MEETING UPDATE: जेडीयू की बैठक जारी

    दिल्ली में आज सुबह 10 बजे करीब शुरू हुई जेडीयू की बैठक जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा JDU संसदीय दल की बैठक शुरू करने से पहले अजय मंडल पहुंचे, लवली आनंद और गिरधारी यादव मीटिंग में पहुंच गए थे. नितीश के दिल्ली आवास पर हो रही है बैठक. झंझारपुर रामप्रीत मण्डल, सुपोल दिलेश्वर कामात, मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव, भागलपुर अजय कुमार मंडल, ⁠देवेश चंद्र ठाकुर, सीतामढ़ी राजीव रंजन सिंह, कौशलेंद्र कुमार लवली, आनंद बिजय, लक्ष्मी देवी, आलोक कुमार सुमन सुनील कुमार.

  • LJP MEET UPDATE:

    LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को LJP (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया।

  • LJP (RV) Meet

    दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है.

  • PM's Oath Ceremony Invite: मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

    मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, मालदीव, चार अन्य देशों के नेता शामिल हो सकते हैं. बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के सप्ताहांत में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. ऐसी जानकारी है कि भारत ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और समारोह में शामिल होने के लिए चुने गए देशों के कुछ अन्य नेताओं को पहले ही निमंत्रण भेज दिया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. माले में मालदीव के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मुइज्जू देश के विदेश मंत्री और कुछ अन्य नेताओं के साथ समारोह में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली आएंगे. द्वीप राष्ट्र के राष्ट्रपति के रूप में मुइज्जू की यह पहली भारत यात्रा होगी. मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने लोकसभा चुनाव में 293 सीट पर जीत दर्ज की है. 

  • Rahul Gandhi News

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने की सूरत में वहां से उपचुनाव में उतर सकती हैं. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. यही नहीं प्रियंका वाड्रा को फिर से यूपी कांग्रेस का प्रभार दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक गांधी परिवार की रणनीति ये है कि वो प्रियंका वाड्रा के जरिए उत्तर के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी पकड़ मजबूत रखना चाहती है.

  • Breaking Wayanad News: उपचुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी

    इस वक्त की बड़ी खबर. उपचुनाव चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका. वायनाड सीट से लड़ सकती हैं उपचुनाव

  • SP Meeting Lucknow News: सपा सांसदों की बैठक

    सपा कार्यालय में नवनिर्वाचित सांसदों की मीटिंग आज अपने सांसदों से अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात. सुबह 10 बजे अपने सांसदों से मुलाकात करेंगे अखिलेश. 
     

  • JDU Meet: जेडीयू की अहम बैठक

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे JDU सांसदों की बैठक. सुबह 9.30 बजे अपने दिल्ली स्थित आवास पर JDU संसदीय दल का करेंगे बैठक. जदयू के सभी नव निर्वाचित सांसद बैठक में रहेंगे मौजूद. इसके अतिरिक्त जदयू के राज्यसभा सदस्यों व वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नयी सरकार में JDU की सहभागिता पर इस बैठक में लिए जा सकते है निर्णय. इस बैठक के दो घंटे बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में एनडीए की बैठक में होंगे शामिल.

  • Rahul Gandhi to appear Bengaluru Court: मानहानि मामले में राहुल गांधी बेंगलुरु की अदालत में पेश होंगे

    राहुल गांधी, बीजेपी की कर्नाटक यूनिट द्वारा दायर मानहानि के मामले में आज एक विशेष अदालत के सामने पेश होंगे. बीजेपी ने कांग्रेस पर मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित रूप से झूठे विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाया था. पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले विज्ञापन में राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार पर 2019-2023 के शासनकाल के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था. कोर्ट ने इस मामले में एक जून को सिद्धरमैया तथा शिवकुमार को जमानत दे दी थी. मामले में राहुल गांधी को 7 जून को अदालत में पेश होने को कहा गया था. बीजेपी ने यह आरोप लगाते हुए मानहानि का मामला दर्ज कराया था कि इन कांग्रेस नेताओं ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत बीजेपी नेताओं के खिलाफ झूठे विज्ञापन दिये. 

     

  • BJP TO INTROSPECT UP LOK SABHA RESULTS 2024

    यूपी में हुई हार की खुद समीक्षा करेंगे PM मोदी. यूपी के बीजेपी और सरकार के दिग्गजों को दिल्ली बुलाया गया है. इस समीक्षा के बाद यूपी की योगी सरकार में अब ओबीसी, दलित और ब्राह्मण चेहरों का कद बढ़ सकता है, क्योंकि इस बार तीनों ही वर्ग के वोटर सपा की तरफ शिफ्ट हुए. यूपी की मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव हो सकते हैं. प्रशासनिक बदलाव भी होंगे. सरकार जनता के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कुछ नए कार्यक्रम शुरू कर सकती है ताकि एंटी इनकंबेंसी दूर हो जाए. सरकार रोजगार बढ़ाने के रास्ते भी तलाशेगी. यूपी बीजेपी में ऊपर से नीचे तक बड़े बदलाव हो सकते हैं. बूथ से लेकर क्लस्टर और प्रभारी मंत्री बदले जा सकते हैं. इस चुनाव में संघ (RSS) सक्रिय नहीं था. इसलिए संघ की नाराजगी दूर करने की कोशिश होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link