PM Modi Patiala Rally Speech in Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है, उसी के साथ राजनीतिक सरगर्मी भी तेजी से बढ़ती जा रही है. बीजेपी के स्टार कैंपेनर और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नाकामयाबियों पर उन्हें घेर रहे हैं. पंजाब में आयोजित जनसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जब बांगलादेश की लड़ाई हुई, तब 90 हजार से ज्यादा पाक सैनिक हमारे कब्जे में थे. उस समय अगर मोदी रहता तो मैं करतारपुर साहिब लेता फिर पाक के सैनिकों को छोड़ता.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाजन ऐसे किया कि करतारपुर साहिब पाकिस्तान को दे दिया- पीएम मोदी


पटियाला में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी पगड़ी पहनकर शामिल हुए. सिख वोटर्स को साधने के लिए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत बोले जो निहाल, सत श्री अकाल से की. उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान से अपने लोगों को सुरक्षित वापस लेकर आए. गुरूगोविंद सिंह ग्रंथ को हमारे मंत्री सिर पर रख कर लेकर आए. जबकि उन लोगों ने सत्ता के लिए देश का बंटवारा कर दिया है. विभाजन भी ऐसे किया कि करतारपुर साहिब को पाकिस्तान को दे दिया. 


'अगर मोदी होता तो पहले करतारपुर लेता, फिर पाकिस्तान के सैनिक छोड़ता'


उन्होंने कहा कि 1971 की लड़ाई के बाद पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिक हमारे कब्जे में थे. अगर उस वक्त की सरकार चाहती तो करतारपुर साहिब को वापस लिया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. अगर उस समय मोदी होता तो पहले अपना करतारपुर साहिब वापस लेता, उसके बाद पाकिस्तान के सैनिकों को छोड़ता. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले सत्ता में आई उनकी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर का रास्ता साफ करवाया, जबकि पहले इसके लिए दूर से दर्शन करने पड़ते थे. 



'जिन लोगों की वजह से 62 में हार झेलनी पड़ी, वे सेना को ठहरा रहे जिम्मेदार'


गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 1962 के युद्ध में भारत को चीन के हाथों हार झेलनी पड़ी. सत्ता में बैठे जिन लोगों की वजह से यह हार झेलनी पड़ी, वे अब इस हार के लिए सेना को जिम्मेदार बताते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए देश नहीं बल्कि अपनी सत्ता प्यारी है और वह इसके लिए कुछ भी कर सकती है. 


किसान मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इंडी गठबंधन ने किसानों से वादा तो किया लेकिन उसे पूरा करने की जहमत नहीं उठाई. हमने MSP में ढाई गुना बढ़ोतरी कर दी. हमारी सरकार नेचुरल फॉर्मिंग पर जोर दे रही है.'


'जो अन्ना के साथ धोखा कर सकते हैं, वे किसी का भला नहीं कर सकते'


कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जो अन्ना हजारे के साथ धोखा कर सकते हैं, ऐसे लोग ना पंजाब का भाल कर सकते हैं, ना आपके बच्चों को कुछ देकर जा सकते हैं. पंजाब में सिख दंगे की दोषी और भ्रष्टाचारी पार्टी आमने- सामने लड़ने का दिखावा कर रही है, लेकिन दिल्ली में एक दूसरे को कंधे पर उठा कर नाच रही हैं, इनसे सावधान रहना होगा.' 


कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का क्या हाल कर दिया- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री ने कहा, पूरी सरकार कर्ज पर चल रही है. कागजी सीएम दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से फुर्सत नहीं है. क्या ऐसे लोग पंजाब का विकास कर सकते हैं. कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का क्या हाल कर दिया है. राष्ट्र रक्षा, आस्था की रक्षा हो या विकास, पंजाब ने आगे बढ़ कर काम किया है. इंडी गठबंधन कहता है कि आपके कमाई का आधा हिस्सा छीन लेगा, समाज को बांटना चाहता है, लेकिन मोदी विकसित भारत बनाना चाहता है. एक तरफ आतंकियों को घर में घुसकर मारने का साहस, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है जो आतंकियों के मरने पर आंसू बहाते हैं.