Lok Sabha Chunav Result: एक ही फ्लाइट से आ रहे नीतीश-तेजस्वी, दिल्ली में आज क्या होने वाला है? 8 प्वाइंट्स में जानिए
NDA INDIA Alliance Meeting: आज भाजपा एनडीए के घटक दलों की बैठक कर रही है. जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भी इस बैठक में शामिल होंगे. उनके साथ नई सरकार के गठन पर बात होगी. इस बार नई सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आने की संभावना है क्योंकि भाजपा को अपनी बदौलत बहुमत नहीं मिला है और उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
Lok Sabha Election Result 2024: एनडीए को बहुमत मिलने के बाद एक तरफ भाजपा और सहयोगी दल नई सरकार बनाने की तैयारियों में लगे हैं तो दूसरी तरफ अंदरखाने सस्पेंस भी बना हुआ है. वो सस्पेंस नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के रुख को लेकर है. वैसे तो दोनों नेताओं ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन इतिहास में कई बार ऐसा वक्त आया है जब अचानक राजनीति पलट जाती है. भाजपा को अपने दम पर पूर्ण बहुमत न मिल पाने के कारण अब सरकार को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बन रही है. कांग्रेस की अगुआई वाला INDIA गठबंधन आज अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहा है. एनडीए के नेता भी दिल्ली निकल रहे हैं. ऐसे में आज दिल्ली की हलचल राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण होने जा रही है. आइए 8 प्वाइंट्स में जानते हैं कि आज दिल्ली में क्या कुछ होने वाला है.