Lok Sabha Election Phase-3: शाह, चौहान, सिंधिया... आज भाजपा के दिग्गजों की सीट पर वोटिंग, 12 प्वाइंट्स में पूरा अपडेट
Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting: 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग का दिन है. अपने चुनाव कार्यक्रमों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अहमदाबाद में जाकर वोटिंग की.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह अहमदाबाद में मतदान किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गांधीनगर सीट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना समेत कुल 93 लोकसभा क्षेत्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आज भाजपा का बहुत कुछ दांव पर है. पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर भगवा दल को जीत मिली थी. 93 सीटों के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं. वोटरों की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा है. पीएम मोदी और शाह भी आज वोट डालेंगे. 12 प्वाइंट्स में पूरी बात जानिए.