Maharashtra Seat Sharing: महाराष्ट्र की बात करें तो एनडीए (NDA) यानी महायुति का अभी भी 10 संसदीय क्षेत्रों पर विवाद कायम है. इन 10 सीटों पर आखिरी फैसला दिल्ली में होगा. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना (शिंदे) -13, NCP (अजित पवार) गुट 6 सीटों पर अपना दावा ठोक रही है. इस वजह से बीजेपी (BJP) को 29 सीट मिलेंगी. ये बात BJP के नेताओ को पसंद नहीं है. वहीं दूसरी तरफ अटकलें ये भी हैं कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को दक्षिण मुंबई में चेकमेट करने के लिए बीजेपी की राज ठाकरे (Raj Thackeray) से भी बातचीत जारी है. लेट नाइट मीटिंग से ये बात साफ हो रही है की MNS के बाला नांदगांवकर और बीजेपी के बड़े नेताओं की सीक्रेट मीटिंग इस सीट को लेकर हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सीटों पर दिखेगा ट्विस्ट?


दक्षिण मुंबई में एक तरफ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को यह सीट देने की चर्चा है. वहीं बाला नंदगावकर से भी बीजेपी चर्चा कर रही है. जिस वजह से नया ट्विस्ट दिखाई दे सकता है. इसके साथ ही शिवसेना और NCP ने अपने चुनाव क्षेत्र में दो नए चेहरे लड़वाने को कहा है. यहां कुल 48 में 10 सीटों का विवाद महायुति में कायम है.


ये है वह 10 सीटें -


1. भंडारा:            BJP और NCP (अजित पवार) दोनों को ये सीट चाहिए.
2. सातारा:            BJP और NCP (अजित पवार) दोनों को ये सीट चाहिए.
3. ठाणे:               BJP और शिवसेना (शिंदे) दोनों को सीट चाहिए.
4. रामटेक:           BJP और शिवसेना (शिंदे) दोनों को सीट चाहिए.
5. वाशिम:            BJP और शिवसेना (शिंदे) दोनों को सीट चाहिए.
6. गड़चिरोली:       BJP और NCP (अजित पवार) दोनों को ये सीट चाहिए.
7. NW मुंबई:        BJP और शिवसेना (शिंदे) दोनों को ये सीट चाहिए.
8. दक्षिण मुंबई:      BJP और शिवसेना (शिंदे) दोनों को ये सीट चाहिए. मनसे को मिलने की संभावना है.
9. औरंगाबाद -      BJP और शिवसेना (शिंदे) दोनों को सीट चाहिए.
10. कोल्हापुर -      BJP और शिवसेना (शिंदे) दोनों को सीट चाहिए.


एनडीए में आ सकते हैं राज ठाकरे


सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि MNS अध्यक्ष राज ठाकरे एनडीए में शामिल हो सकते हैं. ये बातचीत आखिरी दौर में है. हालांकि राज ठाकरे दक्षिण मुंबई सीट पर मनसे का उम्मीदवार दिए जाने की मांग कर रहे हैं. सूत्रों का ये भी कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी 48 में से 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाह रही है. इसलिए ये देरी हो रही है.