लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद ये स्‍पष्‍ट हो गया है कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. हालांकि उसके नेतृत्‍व में एनडीए ने जरूरत बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसी सूरतेहाल में एनडीए के घटक दल जेडीयू और आंध्र प्रदेश में टीडीपी किंगमेकर बनकर उभरी हैं. उनके समर्थन के बिना एनडीए सरकार बनना मुश्किल दिख रही है. अब ये सब चर्चाएं हो ही रही थीं कि पटना और दिल्‍ली के दो सियासी सीन ने कयासों के बाजार को गर्म कर दिया है: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीन 1: लोकेशन पटना 
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से पटना से दिल्ली रवाना हुए. सरकार गठन के लिए दोनों खेमों में हलचल तेज है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दोनों नेता एक फ्लाइट से दिल्ली गए हैं. एनडीए की भी बैठक है और इंडिया की भी बैठक है , अब ये संजोग की बात है कि एक ही फ्लाइट से गए हैं दोनों नेता लेकिन सियासत में कुछ भी संभव है और जब एक साथ प्लेन में गए हैं तो कोई प्लान भी बने इससे कौन इनकार कर सकता है. इंडिया गठबंधन की सरकार कैसे बने इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.


वहीं बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा दोनों नेता एक फ्लाइट से दिल्ली गए हैं, यह महज एक संजोग है. उस फ्लाइट में और भी लोग होंगे उनके लिए बात क्यों नहीं की जा रही है. बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मुलाकात करने जा रहे हैं.


वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा दोनों नेता का एक साथ फ्लाइट में जाना एक संयोग मान रहे हैं, कृपया इसको प्रयोग के रूप में ना देखें. लेकिन राजनीति है तो संभावना तो कुछ हो ही सकती है. साथ रहेंगे चाचा भतीजा तो कुछ बात भी हो सकती है.


Lok Sabha Election Results 2024: राम मंदिर बनने के बावजूद प्रतिष्‍ठा की सीट अयोध्‍या क्‍यों हारी BJP?


 


सीन 2: लोकेशन दिल्‍ली 
नीतीश कुमार के दिल्‍ली पहुंचने के बाद पार्टी के नेता संजय झा ने दिल्‍ली में कहा कि हम यहां पर आए हैं और आज मीटिंग में शामिल होंगे. एनडीए सरकार को अच्‍छा बहुमत इस बार बिहार में मिला है. जनता का बहुत सपोर्ट मिला है. आगे की रणनीति को लेकर बोला कि आप इस तरीके का सवाल क्यों पूछ रहे हैं कि हम एनडीए में नहीं रहेंगे. शरद पवार से बातचीत के मसले पर कहा कि यह सब सिर्फ मीडिया की स्पैक्यूलेशन है, अभी ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. आगे की बातचीत मीटिंग के बाद ही करेंगे.


जो कमाल मुलायम नहीं कर सके उसको अखिलेश यादव ने कैसे कर दिया?


 


सीन 3: तेजस्‍वी- देखते जाइए आगे क्‍या-क्‍या होता है
इस बीच दिल्‍ली पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि थोड़ा धैर्य रखिए. अभी देखते जाइए क्या-क्या होता है. नमस्कार, प्रणाम दुआ होती है और क्या लेकिन बाकी क्या होता है. आगे-आगे देखते रहिए कि क्‍या होता है. सरकार बनाने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि मेरा भारत महान है. देश का मिजाज पीएम मोदी के खिलाफ रहा है. मैं खुश ही हूं कि देश के लोगों ने संविधान को बचाने के लिए वोट किया. पीएम मोदी की जो तानाशाही रही है उनको सबक सिखाया गया है. देश के लोगों का मिजाज है वो नफरत की राजनीति पसंद नहीं करता. वो काम की बात, मुद्दे की बात सुनना चाहता है. 10 साल में मोदी जी ने कोई हिसाब नहीं दिया तो जनता ने उन्‍हें सबक सिखाया हम लोग बैठक में आए हैं. शाम 6 बजे बैठक है. थोड़ा धैर्य रखिए. अभी देखते जाइए क्या-क्या होता है...