PM Modi on Congress in Dwarka Rally: पीएम मोदी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को होने वाले चुनाव से पहले आज द्वारका में बड़ी रैली की. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत इंडी गठबंधन पर चुन-चुनकर हमले किए. उन्होंने कहा कि शराब घोटाला हो या फिर नेशनल हेराल्ड घोटाला, सभी मामलों में भ्रष्टाचारियों से पाई- पाई की वसूली की जाएगी. जिसने देश को लूटा है, उसे सबकुछ वापस लौटाना ही पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता हाईकोर्ट ने इंडी अलायंस को तमाचा मारा- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा, 'इन भ्रष्टाचारियों की संपत्ति का xray अब मोदी करेगा. दिल्ली में तो हम कट्टर भ्रष्टाचारियों का खेल देख ही रहे हैं. आज ही कोलकाता हाईकोर्ट ने इंडी अलायंस को तमाचा मारा है. कोर्ट ने वर्ष 2010 के बाद जारी सारे ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द कर दिए हैं क्योंकि ममता सरकार ने बैकडोर से सारा ओबीसी रिजर्वेशन मुसलमानों को दे डाला था.' 


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने तो इस खेल में आगे बढ़ते हुए यूनिवर्सिटीज तक को शामिल कर लिया है. आखिर कैसी मजबूरी है कि दलितों - आदिवासियों का आरक्षण छीन लिया गया, जवाब दीजिए.' 


घोर सांप्रदायिक लोगों को पहचानें मुस्लिम भाई- प्रधानमंत्री


दिल्ली में सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे सिख भाइयों को जिंदा जलाया गया था, ये गुनाह किसका था. कांग्रेस के साथ खड़े सारे इसके गुनाहगार हैं. मोदी सबको न्याय दिलवा रहा है. घोर सांप्रदायिक लोगों को जनता पहचाने, मेरे मुसलमान भाई भी पहचानें. लुटियन गैंग, खान मार्केट का गैंग है, उनकी रक्षा करने में इंडी गठबंधन वालों ने जिंदगी खपा दी.'



इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक, परिवारवादी और जातिवादी हैं. कांग्रेस ने दिल्ली को इतना लूटा कि एक बदनुमा दाग लग गया. ये कांग्रेस का मॉडल था. दूसरी तरफ हमने G20 किया. ये सब कैसे हुआ. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी का विकास मॉडल नेशन फर्स्ट के लिए समर्पित है.' 


'कांग्रेस ने भारत की डिफेंस इंडस्ट्री बर्बाद कर दी'


कांग्रेस को कोसते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने भारत की डिफेंस इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया. भारत को जो स्पीड - स्केल चाहिए वो एकमात्र बीजेपी ही दे सकती है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना आगे की सोचने की क्षमता है, ना आदत है. 60 साल तक भारत के सामर्थ्य के साथ अन्याय किया है, आपराधिक कृत्य किया गया. अब उन गलतियों को सुधारने का काम बीजेपी कर रही है. बीजेपी को दिया प्रत्येक वोट विकसित भारत के लिए होगा, जबकि इंडी गठबंधन को दिया वोट किसी काम आने नहीं आने वाला.'