PM Modi Azamgarh Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज आजमगढ़ में रैली करते हुए उन्होंने कांग्रेस और सपा पर एक साथ हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस, दल दो हैं लेकिन दुकान एक ही है. ये झूठ का सामान बेचते हैं, ये तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं. उन्होंने दोहराया कि सपा और कांग्रेस के लोग देश के बजट को बांटकर 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को देना चाहते हैं. अब ये लोग तुष्टिकरण की ट्रिपल डोज लेकर आए हैं. मोदी ने आगे कहा कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुका है. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है. उन्होंने आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से पार्टी प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में चुनावी सभा की. 


मोदी की गारंटी का मतलब...


प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) है जिसके तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम कल शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा, 'ये लोग शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं. ये लोग धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे के शिकार बने थे.' 


पढ़ें: वो 'मिस यूनिवर्स' वो है 'मिस्टर इंडिया'... लोकसभा सीट पर कौन सी फिल्मी कहानी चल रही?


उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों पर ‘वहां’ तो जुल्म हुआ ही, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में लिप्त यहां की सरकारों और उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं की. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी सीएए लेकर आया है और जिस दिन मोदी जाएगा, यह सीएए भी जाएगा. पीएम ने कहा कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो सीएए को अब खत्म कर सके.  


उन्होंने कहा, ‘जनता जान गई है कि आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि आपकी असलियत बाहर नहीं आ रही थी. लेकिन मोदी ने आपकी सच्चाई उजागर कर दी है. आपने देश को सात दशक तक साम्प्रदायिकता की आग में जूझने के लिए मजबूर कर दिया था.’ 


पढ़ें: 75 साल का तर्क, आडवाणी से वसुंधरा का उदाहरण... नए प्रधानमंत्री पर केजरीवाल का दावा


कश्मीर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी. मोदी ने अनुच्छेद 370 की दीवार गिराई. पूर्व में चुनाव के दौरान हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए.' 


आजमगढ़ में 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में मतदान होगा.