Loksabha Chunav PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में रैली के दौरान बालाकोट की चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारे देश में अचानक एक बार बागलकोट की चर्चा शुरू हो गई थी. आपको याद होगा, जब मैंने बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया तो बहुत लोगों को समझ में नहीं आया कि बालाकोट है कहां. वे बागलकोट को ही बालाकोट मानकर यहां बम गिरे - यहां बम गिरे चलाया. आधा-पौन घंटे ऐसे ही चला. पीएम ने कहा कि भाइयों-बहनों, मैंने बालाकोट पर एयरस्ट्राइक किया, चोरी-छिपे नहीं किया. एयरस्ट्राइक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि आज हमने ऐसा - ऐसा किया है और दुश्मन का इतना नुकसान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी ने कहा कि जब मैंने एयरस्ट्राइक किया तो मैंने प्रेस को बुलाकर रखा था. फौज के लोगों को 11 बजे प्रेस के लोगों को बताना था. लेकिन मैंने कहा कि उससे पहले मैं पाकिस्तान को टेलिफोन करके सूचना दूंगा कि आज हमने रात को एयरस्ट्राइक की है, तुम्हारे इतने लोगों को मारा है, इतनी तबाही की है. उसको बता दूंगा, छुपाऊंगा नहीं. लेकिन पाकिस्तान वाले टेलिफोन पर ही नहीं आते थे. 


पढ़ें: खटाखट, ठकाठक, टकाटक... चुनावी रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी के खूब लिए मजे


हां, पीएम ने मुस्कुराते हुए बताया कि मैंने कहा कि इंतजार करो. हमारे फौज के लोग इंतजार करते रहे. करीब 12 बजे बात हुई. उसके बाद मैंने दुनिया को बताया कि मैंने रात को एयरस्ट्राइक किया है और पाकिस्तान के छक्के छुड़वा दिए. पीएम ने कहा कि ये मोदी छिपाता नहीं है, न मोदी छिपकर वार करता है. जो करता है सामने से करता है. देश के लिए करता है. 


घर में घुसकर मारेगा...


पीएम ने आगाह करते हुए कहा कि आज भी जो लोग मेरे निर्दोष नागरिकों को मारने की कोशिश करेंगे तो ये नया भारत है. घर में घुसकर मारेगा. 


PM ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था. आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है? करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरूरतों से वंचित थे. उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था.