680 रुपए इनकम टैक्स.. फिर कैसे संभालेंगे चुनावी खर्च? राजीव चंद्रशेखर ने अब दी सफाई
Thiruvananthapuram Chunav: बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के थरूर और एलडीएफ के उम्मीदवार भाकपा नेता पी रवींद्रन के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन आयकर वाले मामले को लेकर चंद्रशेखर चर्चा में हैं.
Rajeev Chandrasekhar News: लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियां और उम्मीदवार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच तिरुवनंतपुरम लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर चर्चा में हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनकी तरफ से दाखिल हलफनामे में वास्तविक और घोषित संपत्ति के बीच अंतर है. बताया गया कि नामांकन पत्र के साथ जमा हलफनामे के अनुसार 2022-23 के आयकर रिटर्न में चंद्रशेखर की कुल आय 5,59,200 है जबकि 2021-22 के लिए यह 680 रुपए है. अब इस आरोप पर राजीव चंद्रशेखर का बयान सामने आया है.
असल में बीजेपी प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनके 18 साल का कार्यकाल पूरी तरह बेदाग रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर उनकी छवि खराब करने की कोशिशों का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोविड की अवधि के दौरान उन्हें हुए नुकसान की वजह से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए उनकी कर योग्य आय तेजी से घटकर 680 रुपये रह गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान मेरी कर योग्य आय कोविड के दौरान व्यापार में हुए नुकसान की वजह से तेजी से घट गई.
कांग्रेस ने कर दी थी शिकायत..
हुआ यह था कि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी कि चंद्रशेखर की वास्तविक संपत्ति और उनके द्वारा अपने चुनावी हलफनामे में घोषित संपत्तियों के बीच अंतर है. शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को निर्देश दिया था कि चंद्रशेखर द्वारा जमा हलफनामे में दी गई जानकारी में किसी भी विसंगति को सत्यापित करें.
फिलहाल रख दिया अपना पक्ष..
बता दें कि चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के थरूर और एलडीएफ के उम्मीदवार भाकपा नेता पी रवींद्रन के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन आयकर वाले मामले को लेकर चंद्रशेखर चर्चा में हैं. अब इसको लेकर उनको अपना पक्ष रखा है और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह वर्ष 2021-22 में उनकी कर योग्य आय के बारे में एक अभियान चलाने की योजना बना रही है. राजीव चंद्रशेखर ने मामले पर अपना पक्ष जरूर रख दिया है लेकिन अब देखना होगा कि वे चुनावी खर्च कैसे संभालेंगे.