Swami Prasad Maurya: अखिलेश को झटका और नई पार्टी का ऐलान! क्या होगा स्वामी प्रसाद मौर्य के नए दल का नाम?
Swami Prasad Maurya Vs Akhilesh Yadav: स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच सियासी बयानबाजी तेज है. इस बीच, स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी का नाम सामने आ गया है.
Swami Prasad Maurya New Party: स्वामी प्रसाद मौर्य के नई पार्टी बनाने के विचार के ऐलान से सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है. इस बीच, स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी पलटवार किया है. मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने जो भी दिया है, उसे ससम्मान वापस करेंगे. दरअसल, इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा था. अखिलेश यादव ने कहा था कि लाभ लेकर सभी चले जाते हैं. किसी के मन में क्या है, ये जानना मुश्किल है. ये तो सियासी बयानबाजी की बात हो गई. अब काम की बात जान लेते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी क्यों बना रहे हैं और उसका नाम क्या होगा?
अखिलेश पर स्वामी का तीखा वार
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि दलितों-पिछड़ों के हक पर जब भी कुठाराघात होगा, मैं पलटवार करूंगा. अखिलेश पर निशाना साधते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोले कि उन्होंने जो भी कहा उन्हें मुबारक. इसी 22 फरवरी को दिल्ली में कार्यकर्ताओं का समागम होगा. कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा.
स्वामी के साथ भेदभाव हुआ?
स्वामी प्रसाद मौर्य आगे बोले कि मैं एक ऐसा पार्टी का महासचिव था जिसका बयान हमेशा निजी हो जाता था. उन्होंने पद में ही भेदभाव किया. उन्होंने बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा. केंद्र की कई गलत नीतियों पर मैंने जनता के बीच जाने की सलाह दी, पर मेरी बात नहीं सुनी गई. माना जा रहा है कि यही वजह है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के महासचिव का पद छोड़ दिया.
पद नहीं विचार मायने रखता है
अखिलेश पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि उनकी सरकार न तो केंद्र में है और न ही प्रदेश में. वो कुछ देने की हैसियत में नहीं हैं. उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा. मेरे लिए पद नहीं विचार मायने रखता है. अखिलेश यादव की कही हुई बात उन्हें मुबारक.
स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी का नाम?
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया है. इसमें चीफ गेस्ट स्वामी प्रसाद मौर्य हैं. इसी सभा में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. माना जा रहा है कि जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है उसका ही नाम 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' स्वामी प्रसाद आगे बढ़ा सकते हैं.