138 सीटों पर 50%+ वोट, 16 पर जीत का अंतर 1 लाख से ज्यादा... महाराष्ट्र में महायुति के महाबवंडर का पूरा एनालिसिस
Maharashtra Assembly Elections 2024 Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी महायुति ने बंपर जीत दर्ज की. 235 सीटों और 49.6% वोट शेयर के साथ महायुति ने महाविकास आघाड़ी (MVA) को करारी शिकस्त दी.
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के नतीजे इतने एकतरफा होंगे, इसका अंदाजा राजनीतिक पंडितों को छोड़िए; चुनाव लड़ने वाली पार्टियों को भी नहीं था. सत्तारूढ़ महायुति ने 288 सीटों में से 235 पर जीत दर्ज की. विपक्षी महाविकास आघाड़ी (MVA) को सिर्फ 49 सीटें मिल पाईं. वोट शेयर में भी महायुति का दबदबा साफ जाहिर रहा. बीजेपी-शिवसेना (शिंदे)-एनसीपी के गठबंधन को 49.6 प्रतिशत वोट मिले, जबकि एमवीए को 35.3% वोट पड़े. महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति की धमक का अहसास इस तथ्य से पता चलता है कि 138 सीटें ऐसी रहीं जहां गठबंधन ने 50% या अधिक वोट हासिल किया. उसकी जीतों का औसत अंतर भी एमवीए के दोगुने से अधिक है. 10 प्वाइंट्स में पढ़ें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों का पूरा एनालिसिस.