मतदान से ठीक पहले महाराष्ट्र में क्यों बदली गईं 21 EVM, नई ईवीएम लाने के पीछे क्या है सच्चाई
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के दंगल के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बुधवार को उस समय अचानक 31 ईवीएम बदल दी गई. जानें क्या रही इसके पीछे की वजह. आखिर मतदान होने से पहले किस टेस्ट में फेल हो गई ईवीएम.
21 EVMs replaced in Hingoli during mock polls: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मतदान उत्सव शुरू ही होने वाला था कि हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में 31 ईवीएम को बदल दिया. चुनाव अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी दी और बताया कि 'मॉक पोल' के दौरान खराब पाए जाने के बाद 21 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को बदल दिया गया है.अधिकारियों ने बताया कि इससे संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा.
मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिले में बदली गईं ईवीएम
मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिले के बासमठ, हिंगोली और कलमनुरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह मतदान शुरू होने से पहले जिले के हर बूथ पर मतदान का 'मॉक ड्रिल' किया गया. अधिकारी ने बताया, "इस मॉक ड्रिल के दौरान 21 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब पाई गईं, जिसके बाद उनकी जगह नई ईवीएम लगाई गईं. इससे संबंधित बूथों पर मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा."
11 बजे तक 18.14 फीसदी तक मतदान
अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक बासमठ में 7.12 प्रतिशत और कलमनुरी विधानसभा क्षेत्र में 5.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है. लेकिन सुबह 11 बजने तक यह 18.14 फीसदी तक पहुंच गई.
जानें सबसे पहले महाराष्ट्र में किसने दिया वोट?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों में शामिल थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने पुणे जिले के बारामती क्षेत्र के काटेवाडी में अपना वोट डाला. उपमुख्यमंत्री का मुकाबला बारामती विधानसभा सीट पर उनके भतीजे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है. अजित पवार ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि बारामती के लोग मेरे साथ खड़े होंगे और मैं बड़ी बढ़त के साथ सीट जीतूंगा.’’ इनपुट भाषा से भी