Maharashtra Election Natije 2024: महाराष्ट्र के मुस्लिमों ने असदुद्दीन ओवैसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ना ओवैसी बंधु का '15 मिनट' वाला भाषण चला और ना ही खुद को मुस्लिमों का रहनुमा बताने वाला दांव. क्योंकि, जिस नारे के सहारे...ओवैसी ब्रदर्स ने महाराष्ट्र के चुनाव में हिंदू बनाम मुस्लिम के बीच चिंगारी भड़काने की कोशिश की, चुनाव को धार्मिक रंग देने की साजिश की, उस गुस्ताखी वाली एक्टिंग को करारा जवाब मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब ओवैसी को नवनीत राणा अपने अंदाज में जवाब दे रही हैं और 15 सेकेंड का वीडियो जारी कर बता रही हैं. महाराष्ट्र में क्या खिला...किसका दिल जला. अपने वीडियो में नवनीत राणा कह रही हैं, ' 'अरे भाई महाराष्ट्र में क्या खिला, अरे भाई महाराष्ट्र में क्या खिला, देखने वालों देख लो महायुति की
सरकार आई.'



— “शौर्यम, दक्षम, युध्देय।”(@abhishek_rmy) November 23, 2024



क्योंकि, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM महाराष्ट्र चुनाव में अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से उतरी थी. उनकी नजर मुस्लिम और दलित वोट बैंक पर थी. लेकिन ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.


कैसा रहा AIMIM का प्रदर्शन
 
ओवैसी की AIMIM के 16 उम्मीदवार मैदान में थे. 15 सीटों पर ओवैसी के प्रत्याशी हार गए. 4 सीटों पर AIMIM रनरअप रही. तो मालेगांव मध्य सीट पर जीत हुई. यानी परिणाम बताने के लिए काफी है कि ओवैसी का जादू महाराष्ट्र में नहीं चल पाया और वो रणनीति भी फेल हो गई, जिसमें उन्होंने 15 मिनट वाले विवादित बयान को चुनावी मुद्दा बनाया था.


महायुति की सत्ता में वापसी


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति गठबंधन ने शनिवार को प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सत्ता बरकरार रखी है. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन 231 सीट पर जीत दर्ज करता नजर आ रहा है. 


जबकि महा विकास आघाडी (एमवीए) का सत्ता हासिल करने का सपना चकनाचूर हो गया है और विपक्षी गठबंधन महज 50 सीट पर सिमटता दिख रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक 212 सीट पर परिणाम घोषित हो चुके हैं, जबकि बाकी 76 पर मतगणना जारी है.


देवेंद्र फडणवीस बने सेंटर पॉइंट


चुनाव नतीजों की निश्चितता के बाद अब सबका ध्यान भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर केंद्रित हो गया है जो अपनी पार्टी की शानदार जीत के सूत्रधार माने जा रहे हैं. राजनीतिक हलकों में ऐसी खबरें जोरों पर हैं कि राज्य के दूसरे ब्राह्मण मुख्यमंत्री फडणवीस तीसरी बार यह पद संभालेंगे. मनोहर जोशी महाराष्ट्र के पहले ब्राह्मण मुख्यमंत्री थे. पहले ही अटकलें शुरू हो गई हैं कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को हो सकता है और वह भी दक्षिण मुंबई के विशाल वानखेड़े स्टेडियम में, जहां 10 साल पहले फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 


कौन कितनी सीटें जीता?


चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने अब तक 123 सीट जीती हैं और 9 पर आगे चल रही है, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 54 सीट जीती हैं और 3 सीट पर आगे चल रही है, जबकि राकांपा (अजित पवार गुट) ने 39 सीट जीती हैं और 2 सीट पर आगे चल रही है.


 एमवीए में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार 10 सीटें जीत चुके हैं. कांग्रेस ने 12 सीट जीती हैं और उसके उम्मीदवार 4 सीट पर आगे चल रहे हैं, जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीटें जीती हैं.


विपक्षी महा विकास आघाडी (शिवसेना-यूबीटी), कांग्रेस और (राकांपा-एसपी))को करारी हार का सामना करना पड़ा, उसके उम्मीदवार मात्र 42 सीट जीते हैं या आगे हैं, जो सुबह उसके कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा किये गए दावों से कोसों दूर है. एमवीए नेताओं ने सुबह दावा किया था कि महायुति को हार का सामना करना पड़ेगा. 


नहीं होगा नेता प्रतिपक्ष


नतीजों के अनुसार, महाराष्ट्र में निम्न सदन में नेता प्रतिपक्ष नहीं हो सकता है, क्योंकि नियमानुसार किसी भी पार्टी के पास विधानसभा के कुल सदस्यों का कम से कम 10 प्रतिशत सदस्य होना चाहिए तथा गठबंधन के रूप में यह संख्या नहीं जुटाई जा सकती है.