Maharastra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी का दौर भी बढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही. वहीं, कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी का महाविकास अघाड़ी गठबंधन भाजपा पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. इस बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा के दौरान जहां-जहां रैलियां कीं, भाजपा वहां-वहां हारी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शरद पवार का पीएम मोदी पर बड़ा हमला


शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा महाराष्ट्र की उन 10-12 सीटों पर हार गई. जहां पार्टी के शीर्ष नेता (मोदी) ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. बता दें कि मोदी चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. उनका चंद्रपुर जिले के चिमुर, सोलापुर और पुणे में अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.


लेकिन एक बात ध्यान में रखिये..


जलगांव में शरद पवार ने प्रधानमंत्री की रैलियों से जुड़े सवाल पर कहा, 'चुनावी रैलियों को संबोधित करना प्रधानमंत्री का अधिकार है. इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन एक बात ध्यान में रखिये, लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने (महाराष्ट्र में) 16 रैलियों को संबोधित किया था और भाजपा उन 10-12 सीटों पर हार गई, जहां उन्होंने रैलियां की थीं. तो, उन्हें आने दीजिए.'


राज ठाकरे पर भी शरद पवार का हमला


इस साल हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा की सीटों की संख्या घटकर नौ रह गई. जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी ने राज्य की 23 सीटों पर जीत हासिल की थी. पवार ने जाति आधारित राजनीति को बढ़ावा देने के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के आरोप को खारिज किया. उन्होंने कहा, 'उन्हें (राज ठाकरे) चुनाव से कुछ महीने पहले थोड़ा महत्व दिया जाता है. इसलिए, मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता.'


रावसाहेब दानवे पर भी निशाना साधा


पवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे पर भी निशाना साधा, जिनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक समर्थक को लात मारते हुए दिखे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ किस तरह का व्यवहार करती है, यह सभी के सामने है.


महायुति और महा विकास आघाडी के बीच कांटे की टक्कर


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास आघाडी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं. वहीं, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) एमवीए के घटक दल हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)