Sirsa Assembly Election Results 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ. मतदान खत्म होने के बाद से सभी प्रत्याशी मतगणना का इंतजार कर रहे थे और जीत के प्रति आश्वस्त थे. सिरसा में मुख्य मुकाबला गोपाल कांडा और गोकुल सेतिया के बीच था. वोटों की गिनती के बाद गोकुल सेतिया विजयी हुए और गोपाल कांडा को 7234 वोटों के अंतर से हरा का सामना करना पड़ा. सिरसा में 2 सीटों पर इनेलो और 3 पर कांग्रेस को जीत मिली है. वोटों के प्रतिशत की बात करें तो यहां मतदान का प्रतिशत 65 से ऊपर दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sirsa Assembly Results Constituency 45 - Sirsa (Haryana) Results: अपनी विधानसभा सीट का सही नतीजा जानने के लिए यहां क्लिक करें


क्या थे पिछले चुनावों के रुझान 
2014 में हुए सिरसा विधानसभा चुनाव में INLD के मक्खन लाल सिंगला ने 46,573 वोट से जीत हासिल की थी. वहीं 2019 में सब भारी पड़े HLP के गोपाल गोयल कांडा ने 44,915 वोटों से जीते थे. 


गोकुल सेतिया ने मार ली बाजी


इस बार कांग्रेस ने गोकुल सेतिया को चुनावी मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की. सेतिया नई 2019 के विधानसभा चुनाव में  गोकुल कांडा के खिलाफ निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं AAP से श्याम सुंदर मेहता को 718 वोट मिले.