MX Player: भारत में संभव है कि आने वाले दिनों में फ्री ओटीटी के दिन खत्म हो जाएं. यूं तो आज भी तमाम प्लेटफॉर्मों को सब्सक्राइब करने के लिए पैसा चुकाना पड़ता, परंतु कुछ प्लेटफॉर्मों पर सब्सक्रिप्शन न होने पर फ्री कंटेंट उपलब्ध होता है. इसमें सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है, एमएक्स प्लेयर. खबर है कि अमेजन प्राइम ने इंडिया ने लंबी बातचीत के बाद टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड (टीआईएल) का ओटीटी एमएक्स प्लेयर प्लेटफॉर्म खरीद लिया है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि अपेक्षाकृत काफी कम कीमत पर यह डील हुई है. खबर है कि यह डील संभवतः 45-50 मिलियन डॉलर यानी 350-400 करोड़ रुपये के बराबर है. जो बाजार के मुताबिक काफी कम है. औपचारिक घोषणा होने के बावजूद कहा जा रहा है कि अमेजन और टीआईएल के बीच सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है और अंतिम भुगतान इस साल 30 जून तक पूरा हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन को फायदा
जानकारों के अनुसार अमेजन प्राइम न केवल एमएक्स प्लेयर का स्वरूप बदलेगा, बल्कि वह इसे भी सब्सक्रिप्शन के आधार पर मार्केट में आगे बढ़ाएगा. जिसका यही मतलब है कि आने वाले दिनों में इस प्लेटफॉर्म के कम से कम नए कंटेंट को देखने के लिए लोगों को पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. गौरतलब है कि एमएक्स प्लेयर मोबाइल डेटा-आधार पर आधार पर 2022 में दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ओटीटी ऐप था. यह भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप था. अमेजन प्राइम वीडियो को उम्मीद है कि एमएक्स प्लेयर को अपने साथ जोड़कर उसका कंटेंट अपने प्लेटफॉर्म पर लाने से उसके सब्सक्राइबर्स में तेज इजाफा होगा. अमेजन के भारत में अनुमानित 28 मिलियन लोग देखते हैं, जबकि एमएक्स प्लेयर को लगभग 78 मिलियन.


जियो सिनेमा भी बदलेगा
इस बीच जियो सिनेमा ने भी ओटीटी के बाजार में अपना विस्तार शुरू कर दिया है. इन दिनों जियो सिनेमा पर मुफ्त में आईपीएल की स्ट्रीमिंग चल रही है. अभी तक जियो सिनेमा फ्री था, परंतु अब इस ओटीटी पर भी कंटेंट के लिए कीमत निर्धारित होने लगी है. आन वाले समय में जल्द ही यह भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्मों की तरह पेड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगा. इस बीच डिज्नी प्लस हॉटटस्टार तथा जी5 जरूर कई ऐसी फिल्में हैं और ऐसा कंटेंट समय-समय पर जुड़ता है, जिसके लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता नहीं है. ओटीटी की दुनिया में नई हलचलों के साथ साफ है कि आने वाले समय में भारत में कई बड़े बदलाव आने हैं.