Amitabh-Rekha: कुछ ऐसे खुली थी अमिताभ-रेखा के रिश्ते की पोल, क्या बिग बी ने एक्ट्रेस के लिए कर डाली थी शख्स की पिटाई?
Amitabh Bachchan Rekha Love Story: अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते की पोल दुनिया के सामने एक अतरंगी किस्से के बाद खुली थी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के लिए अमिताभ बच्चन ने एक अजनबी शख्स की पिटाई कर डाली थी.
Amitabh Bachchan and Rekha Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा रही हैं. रेखा का नाम एक नहीं कई एक्टर्स के साथ जुड़ा. पर सबसे ज्यादा रेखा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के प्यार के किस्सों ने गॉसिप गलियारों में जगह बनाई. लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर कैसे अमिताभ और रेखा (Amitabh Rekha Movies) का इश्क पूरी दुनिया के सामने आया. कभी 'दो अनजाने' के सेट पर मिले रेखा और अमिताभ की बढ़ती करीबी हर किसी ने देखी, तब भी वह अपना रिश्ता 'चुपके-चुपके' निभाते रहे थे. फिर अमिताभ बच्चन का प्यार रेखा के लिए तब दुनिया के सामने आया जब बिग बी ने एक्ट्रेस के लिए एक शख्स को पीट डाला.
रेखा के लिए बिग बी ने कर दी थी शख्स की पिटाई?
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो जब फिल्म 'गंगा की सौगंध' की शूटिंग जयपुर में हो रही थी. तब एक्टर्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई थी. कहा जाता है कि भीड़ में एक शख्स रेखा को बुरी नजर से देख रहा था. क्रू ने शख्स को समझाया भी लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ, और तो और रेखा (Rekha Films) पर उसने फब्तियां भी कसनी शुरू कर दीं. यह सब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) से बर्दाश नहीं हुआ और तब उन्होंने शख्स को पकड़ा और उसकी पिटाई कर डाली. जी हां...इसी घटना के बाद हर किसी के जुबां पर अमिताभ-रेखा का नाम छाया था.
सिलसिला के सेट पर खत्म हुआ अमिताभ-रेखा का रिश्ता!
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो अमिताभ (Amitabh Bachchan Controversy) और रेखा का नाम जब हर जुबां पर छा गया, तब बिग बी मैरिड लाइफ खतरे में आ गई. इसी के बाद अमिताभ बच्चन ने रेखा से दूर होने का फैसला लिया और फिर 'सिलसिला' में अमिताभ-रेखा आखिरी बार बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई दिए. भले आज रेखा और अमिताभ आमने-सामने भी नहीं आते हों, लेकिन फैंस आज भी दिलों में इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखनी की तम्ना रखते हैं.