Anil Kapoor: बॉलीवुड में अगर रीमेक फिल्में खस्ता हाल में हैं, तो ऐसा नहीं कि ओटीटी पर सब इंडियन या ओरीजनल ही हो रहा है. यहां विदेशी वेब सीरीजों का हिंदुस्तानीकरण करने का कारोबार तेज चल रहा है. फिलहाल सब नया है, तो कुछ-कुछ ठीक लग रहा है. मगर जिस तरह से फिल्मों की तर्ज पर राइटिंग यहां भी दोयम दर्जे की है, उससे यह खेल लंबा चल पाएगा इसमें संदेह है. द नाइट मैनेजर, जॉन ल करे नाम के राइटर का उपन्यास है. इसी नाम से 2016 में बीबीसी वेब सीरीज बना चुका है. अब उस सीरीज का भारतीयकरण डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. डिज्नी हॉटस्टार हिंदी और साउथ की भाषाओं के लिए कंटेंट तो बना रहा है, लेकिन उसका हिंदी पीआर सही ढंग से काम नहीं कर रहा है और न ही वह ओटीटी को हिंदी मीडिया तथा दर्शकों के बारे में सही रास्ता दिखा पा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अब आगे क्या...ॽ
द नाइट मैनेजर शान सेनगुप्ता (आदित्य रॉय कपूर) की कहानी है. वह नेवी में अफसर था. परंतु निजी विफलताओं और मोहभंग के बाद होटल मैनेजर बन चुका है. वह ढाका (बांग्लादेश) के एक पांच सितारा होटल में नाइट शिफ्ट का मैनेजर है. उसके आगे पीछे कोई नहीं है. होटल में उसे 14 बरस की एक लड़की मिलती है, जिसका रईस बांग्लादेशी से जबर्दस्ती निकाह कराया गया है. वह उसकी तीसरी पत्नी है और शारीरिक शोषण की शिकार है. लड़की शान से भारत लौटने के लिए मदद मांगती है. मगर जब तक शान ऐसा कर सके, वह लड़की मारी जाती है. यहां से कहानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अपराधियों की एंट्री होती है. जिनका सरगरा शैली उर्फ शैलेंद्र रूंगटा (अनिल कपूर) है. दिखावे के लिए उसका बिजनेस शिपिंग का है, मगर वह पूरी दुनिया में अवैध रूप से हथियारों की खरीद-फरोख्त-सप्लाई करता है. भारत की खुफिया एजेंसी रॉ की उस पर नजर है. शान सेनगुप्ता रॉ में अपनी दोस्त लिपिका सैकिया राव (तिलोत्मा शोम) के साथ मिलकर शैली का भरोसा जीतने और उसे अपने जाल में फंसाने की योजना बनाता है और चार एपिसोड खत्म होते उसमें कामयाब भी हो जाता है. अब आगे क्या...ॽ


चक्करदार प्लानिंग
ओटीटी को लोगों ने इसलिए पसंद किया था कि यहां पूरी कहानी के सारे एपिसोड एक बार में देखने मिल जाते हैं. मगर सब्सक्राइबर को फंसाए रखने के चक्कर में इधर ओटीटी कहानी को दो और तीन सीजन में जबरन ढकेल रहे हैं. द नाइट मैनेजर के चार एपिसोड में जब कहानी पकड़ती है, तभी आप पाते हैं कि आगे रास्ता बंद है. अब महीनों का इंतजार आपके सामने है. द नाइट मैनेजर की कहानी और स्क्रिप्ट की कमजोरियों के बीच इसे कलाकारों का परफॉरमेंस बचा ले जाता है. आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर यहां बॉलीवुड सितारे हैं. उन्होंने अपने किरदारों को अच्छे ढंग से निभाया है. मगर सीरीज में चमक तिलोत्तमा शोम, शाश्वत चटर्जी और शोभिता धूलिपाला के परफॉरमेंस लाते हैं. जगदीश राजपुरोहित और भगवती पेरुमल भी जब आते हैं, हलचल पैदा करते हैं. करीब पौन-पौन घंटे के ये चार एपिसोड आप खाली समय में देख सकते हैं. अगर आप इसके बाद की आगे की कहानी का लंबा इंतजार करने के लिए तैयार हों.


निर्देशकः संदीप मोदी और प्रियंका घोष
सितारे : आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शोभिता धूलीपाला, तिलोत्तमा शोम, शाश्वत चटर्जी, जगदीश राजपुरोहित
रेटिंग***


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे