जब अशोक कुमार ने मजाक में Dilip Kumar से कहा-मेरी बीवी के साथ फ्लर्ट करने घर आते हो, सायरा बानो ने सुनाया किस्सा
Dilip Kumar Ashok Kumar Bonding: सायरा बानो ने पोस्ट में एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए लिखा, अशोक भैया का घर स्टूडियो के पास था और राज कपूर-दिलीप साहब का हमेशा उनके घर में स्वागत रहता था.
Dilip Kumar Ashok Kumar Movies: दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और अशोक कुमार (Ashok Kumar ) के बीच दोस्ती को याद करते हुए सायरा बानो (Saira Banu) ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की. उन्होंने खुलासा किया है कि कई बार अशोक कुमार मजाक में दिलीप कुमार से कहते थे कि वह अक्सर उनकी पत्नी के साथ फ्लर्ट करने के लिए उनके घर आते हैं. सायरा बानो ने पोस्ट में एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए लिखा, अशोक भैया का घर स्टूडियो के पास था और राज कपूर-दिलीप साहब का हमेशा उनके घर में स्वागत रहता था.
अशोक कुमार हमेशा दोनों से कहते थे कि वो जब चाहें उनके घर में पत्नी शोभा के हाथों से बने गर्मागर्म भजिया खाने के लिए आ सकते हैं. कई बार ऐसा हुआ कि अशोक कुमार भैया जब घर पहुंचे तो राज कपूर और दिलीप साहब उनके घर में बैठकर भजिया खा रहे थे. तब उन्होंने मजाक में दिलीप साहब से कहा था, तुम यहां आते हो और मेरी पत्नी से फ्लर्ट करते हो, भजिये खाते हो लेकिन मेरे साथ बैडमिंटन खेलने का टाइम नहीं है.
बाद में जब दिलीप साहब और अशोक भैया ने साथ काम किया तो भैया के ऑर्डर पर लंचटाइम में सेट पर दावत होती थी जिसमें घर से बनी बिरयानी और होममेड आइसक्रीम आती थी. सायरा ने एक और किस्सा शेयर करते हुए लिखा कि जब अशोक कुमार की तबियत खराब होने लगी तो दिलीप साहब उन्हें देखने के लिए अक्सर उनके चेंबूर स्थित घर पर जाया करते थे. उन्हें बेडरेस्ट की सलाह दी गई थी और जब दिलीप साहब उनसे मिलने जाया करते थे तो उन्होंने उर्दू शायरी और कुछ मजेदार जोक सुनाकर उन्हें अच्छा फील करवाने की कोशिश करते थे. बता दें कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अशोक कुमार का 2001 में निधन हो गया था. वहीं, दिलीप कुमार 2021 में चल बसे थे.