Athiya Shetty: पिता का नाम अथिया के करियर में नहीं कर पाया कमाल, 3 फ्लॉप के बाद चौथी का हुआ यह हाल
Athiya Shetty Films: बॉलीवुड सितारे भले ही अपने बच्चों को लेकर फिल्में बना लें मगर उनकी किस्मत का फैसला दर्शक करते हैं. सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को एक-एक कर तीन मौके मिले परंतु दर्शकों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया. नतीजा यह कि उनकी चौथी फिल्म अनाउंसमेंट से आगे नहीं बढ़ी.
Athiya Shetty Career: बॉलीवुड सितारों के बच्चों को फिल्मों में मां-पिता या रसूखदार परिवार की वजह से शुरुआत तो मिल जाती है, परंतु उनका चलना या न चल पाना दर्शकों के हाथ में होता है. अथिया शेट्टी के साथ भी यही हुआ. उन्हें बॉलीवुड में बहुत धूमधाम से एंट्री मिली. सलमान खान ने उनके लिए फिल्म प्रोड्यूस की थी. उनके साथ स्टार-किड आदित्य पंचोली को भी लॉन्च किया. फिल्म थी, हीरो (2015). जो सुभाष घई की इसी नाम से सुपर हिट हुई फिल्म का रीमेक थी. लेकिन ढेर सारे प्रमोशन के बावजूद फिल्म फ्लॉप रही. बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों को शुरुआती फ्लॉप के बाद भी मौके मिलते हैं और यही अथिया के साथ हुआ.
अवार्ड भी रहे बेअसर
अथिया ने हीरो समेत अपने अभी तक के करियर में तीन फिल्में की हैं. हीरो के बाद वह मल्टीस्टारर मुबारकां (2017) में नजर आईं. अर्जुन कपूर के डबल रोल और अनिल कपूर की मौजूदगी में भी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. अथिया को तीसरा मौका नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे एक्टर के साथ मिला और दोनों मोतीचूर चकनाचूर (2019) में आए. फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई. नतीजा यह कि इसके बाद अथिया का करियर ठहर गया. इस बीच उन्होंने एक फिल्म नवाबजादे के गाने में स्पेशल अपीयरेंस किया परंतु वह फिल्म आज किसी को याद भी नहीं है. कुल मिला कर अथिया का फिल्म करियर उठ नहीं सका. यह अलग बात है कि बॉलीवुड में सुनील शेट्टी के परिचितों ने अथिया को बहुत सपोर्ट किया. यहां तक कि 2015 और 2016 में कई अवार्ड्स में उन्हें बेस्ट डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया. सूरज पंचोली के साथ उन्हें बेस्ट जोड़ी और प्रॉमिसिंग डेब्यू जैसे अवार्ड भी मिले. परंतु बॉक्स ऑफस पर बात नहीं बनी.
बात थी बायोपिक की
तीन फ्लॉप फिल्मों के बीच अथिया की चौथी फिल्म अनाउंसमेंट के बाद आगे नहीं बढ़ पाई. 2018 में निर्देशक मनीष हरिशंकर ने उन्हें लेकर कश्मीरी फुटबॉलर अफशान आशिक ने बायोपिक बनाने की तैयारी की थी. फिल्म का टाइटल था, होप सोलो. गुलशन ग्रोवर के अमेरिका में रहने वाले बेटे संजय ने अफशान की बायोपिक के अधिकार खरीदे थे. अथिया ने इस रोल के लिए फुटबॉल की ट्रेनिंग भी ली, परंतु मोतीचूर चकनाचूर के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद इसकी कोई खबर नहीं आई और फिर किसी फिल्म से अथिया का नाम नहीं जुड़ा. 2021 उनके भाई अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू किया, परंतु वह फिल्म भी नहीं चल पाई.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं