Moushumi Chatterjee LIfe Facts: बात आज वेटरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) की जो 70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस थीं. मौसमी ने अनुराग, मंजिल, अंगूर, दिल और दीवार, कच्चे धागे जैसी फिल्मों में काम किया था. फिल्मों के साथ ही मौसमी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में आई थीं. असल में मौसमी की बेटी पायल का असमय निधन हो गया था, कहते हैं एक्ट्रेस अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार दामाद को मानती थीं और इस वजह से इनके बीच खासी तकरार भी हुई थी. मौसमी चटर्जी से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातें आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्रेग्नेंसी के दौरान शूट हुआ था रेप सीन 


चर्चित फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी पर एक रेप सीन फिल्माया गया था. बताते हैं कि मौसमी तब प्रेग्नेंट थीं. एक्ट्रेस के अनुसार, इस सीन को करते समय उनके ऊपर आटे का डिब्बा गिर गया था और वे काफी नर्वस हो गईं थीं जिसके चलते उन्हें रोना आ गया था. बताते हैं कि इस रेप सीन की शूटिंग के बाद मौसमी फूट-फूट कर रोईं थीं. मौसमी के बारे में एक बात और मशहूर थी कि वे बिना ग्लिसरीन लगाए किसी भी इमोशनल सीन में रो दिया करती थीं.



बेटी की मौत के बाद लगा था सदमा 


मौसमी की बेटी पायल का असमय निधन हो गया था जिसका इल्जाम उन्होंने अपने दामाद डिकी सिन्हा पर लगाया था. मौसमी का आरोप था कि डिक्की और उनके घरवालों ने बेटी के इलाज में कोताही बरती थी. यहीं नहीं मौसमी ने यहां तक दावा किया था कि, बेटी के ससुराल वालों ने दवाइयों का बिल तक नहीं भरा था. बहरहाल, मौसमी के इन आरोपों का जवाब देते हुए डिक्की सिन्हा ने कहा था कि मौसमी अपनी बीमार बेटी को देखने तक नहीं आती थीं. डिक्की के अनुसार, बेटी की मौत के बाद मौसमी उसकी तेरहवीं तक में नहीं आईं थीं.