चौकीदार से हीरो बना था ये एक्टर, पहली फिल्म में लगा दी थी हीरोइन के साथ हॉट सीन्स की झड़ी!
Hemant Birje struggle story: बी ग्रेड फिल्मों में नजर आए हेमंत धीरे-धीरे इन फिल्मों से भी गायब होते चले गए थे. इसका नतीजा ये निकला कि हेमंत की माली हालत बेहद खराब होती चली गई.
Hemant Birje Life Facts: बात आज 80 और 90 के दशक के ऐसे स्टार की जो फिल्मों में आने से पहले चौकीदार हुआ करते थे. हम बात कर रहे हैं 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ के हीरो रहे हेमंत बिरजे (Hemant Birje) की जिन्हें इस फिल्म की रिलीज के बाद लोग टार्जन के नाम से जानने लगे थे. हेमंत की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. 80- 90 के दशक की कई बी-ग्रेड फिल्मों में हेमंत नजर आए थे इनमें 'आग के शोले','शिवा का इंसाफ', 'टार्जन की बेटी', 'जख्मी शेरनी','जंगली टार्जन', 'लश्कर', 'इक्के पे इक्का', 'भूखा शेर' जैसी फिल्में शामिल हैं.
ऐसी है चौकीदार से एक्टर बनने की कहानी
हेमंत की चौकीदार से एक्टर बनने की कहानी भी कम जोरदार नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर बब्बर सुभाष को अपनी फिल्म ‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ के लिए एक शख्स की तलाश थी जो दिखने में तो बॉडीबिल्डर हो लेकिन साथ ही साथ थोडा शर्मिला भी हो. कहते हैं सुभाष की नजर जब हेमंत पर पड़ी तो उन्हें वो टार्जन के रोल के लिए सही लगे और इस तरह से हेमंत बिरजे के फिल्मी सफर की शुरुआत हो गई थी.हेमंत अपनी पहली ही फिल्म से हिट हो गए थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट किमी काटकर मुख्य भूमिका में थीं और दोनों ने जमकर हॉट सीन्स दिए थे.
जब हेमंत ने देखा कंगाली का बुरा दौर
बी ग्रेड फिल्मों में नजर आए हेमंत धीरे-धीरे इन फिल्मों से भी गायब होते चले गए थे. इसका नतीजा ये निकला कि हेमंत की माली हालत बेहद खराब होती चली गई. हद तो तब हो गई जब हेमंत को किराया ना दे पाने चलते मकान मालिक ने धक्के मारकर घर से निकाल दिया था. आपको बता दें कि हेमंत फिल्मों से दूर हो चुके हैं और एक गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं.