Bollywood Actress Fees: दीपिका हैं सबसे महंगी, लेकिन जानिए साउथ में क्या फीस है जाह्नवी और कियारा की
Bollywood Actress In South: पैन-इंडिया फिल्मों की चर्चाओं के बीच कई बॉलीवुड सितारे साउथ की फिल्मों में काम करने के इच्छुक हैं. कुछ के लिए साउथ के दरवाजे खुल भी गए हैं. दीपिका पादुकोण जहां साउथ में सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं. अब जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी की फीस भी सामने आ गई है.
Bollywood Actress: पिछले साल बॉलीवुड को जो झटका लगा, उसके बाद यहां के सितारों ने साउथ का रास्ता पकड़ना शुरू कर दिया है. संजय दत्त साउथ में विलेन के रूप में जम रहे हैं. अमिताभ बच्चन प्रभास के साथ तेलुगु फिल्म कर रहे हैं. यहां तक कि मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह भी तमिल फिल्म कर रहे हैं. लेकिन इधर हीरोइनों ने तेज रफ्तार पकड़ी और उन्हें तेजी से सफलता भी मिल रही है. प्रभास स्टारर प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी नजर आएंगी. परंतु इसमें चर्चा दीपिका की है और वह है, उनकी फीस. इसके बाद यह कहा जा रहा है कि आने वाले समय में अगर बॉलीवुड अभिनेत्रियां साउथ में पहुंचती हैं, वहां एक्ट्रेसों की फीस में बड़े बदलाव हो सकते हैं.
बदला फीस स्ट्रक्चर
साउथ के जानकार मान रहे हैं कि प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फिल्म में लेने से वहां के निर्माताओं के लिए फिल्मों का बजट बढ़ जाएगा. टॉलीवुड में अभिनेत्रियां आमतौर पर 1 से 3 करोड़ रुपये के बीच फीस लेती रही हैं. यहां तक कि पुष्पा से पहले रश्मिका मंदाना की फीस एक करोड़ लेती रही हैं. परंतु पुष्पा 2 में उनकी फीस पांच करोड़ रुपये हो चुकी है. स्थिति यह है कि साउथ में हीरोइनों की फिल्म-फीस बॉलीवुड के मुकाबले आम तौर पर आधी रहती है. मगर दीपिका के बाद जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी की फीस का स्ट्रक्चर बदला है. खबरों की मानें तो जाह्नवी कपूर ने हाल में एनटीआर की 30वीं फिल्म में अपनी भूमिका के लिए पांच करोड़ रुपये की फीस ली है. वहीं कियारा आडवाणी को निर्देशक शंकर की फिल्म में राम चरण की हीरोइन के रूप में चार करोड़ रुपये दिए गए हैं. दीपिका पादुकोण को प्रोजेक्ट के के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा मिल रहे हैं.
सफलता की गारंटी नहीं
साउथ में फिल्म ट्रेड अब इस बात पर नजर रखे है कि बॉलीवुड का स्टार पावर क्या तमिल-तेलुगु फिल्मों के लिए बिजनेस बढ़ा सकता है. इधर पैन-इंडिया फिल्म का क्रेज बॉलीवुड से टॉलीवुड तक नजर आ रहा है. तमाम निर्माता दो या अधिक भाषाओं में फिल्में बना रहे हैं. हालांकि यह सफलता की गारंटी नहीं है. इधर भले ही शाहरुख खान की पठान वैश्विक हिट बताई जा रही है, परंतु सच यही है कि इसके साउथ में डब वर्जन कमजोर साबित हुए हैं. ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि साउथ के मेकर्स को 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच की फीस को फिलहाल आगे नहीं बढ़ाना चाहिए. दीपिका, कियारा और जाह्नवी की फिल्मों के नतीजों के बाद ही इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे