Dharmendra: हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच धर्मेंद्र की इमेज ही-मैन वाली रही है. वह पर्दे पर हमेशा बहुत बलवान नजर आए और कुत्ते-कमीने तेरा खून पी जाऊंगा... जैसे संवादों (Dharmendra Dialouges) ने उनकी गुस्सैल छवि को और धार दी. लेकिन सच यही है कि पर्दे पर दिखने वाला सितारा और पर्दे के पीछे का इंसान एक ही नहीं होते. पर्दे के पीछे एक्टर भी आम इंसानों की तरह होते हैं और यही वजह है कि जब धर्मेंद्र की उम्र 50 के करीब हो चली थी, तो उनके लिए एक हाथ से पुश-अप लगाना आसान काम नहीं था. इसके बावजूद वह फिल्म मैं इंतकाम लूंगा के ढलते सूरज वाले लांग शॉट में एक हाथ से पुश-अप करते दिखाई दिए थे. इस सीन ने उनके प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. मगर इस सीन के पीछे का सच कुछ और था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं इंतकाम लूंगा
खुद धर्मेंद्र ने करीब तीन साल पहले इस रहस्य पर से पर्दा हटाया था. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की फोटि जारी करते हुए बताया और स्वीकार किया कि फिल्म मैं इंतकाम लूंगा में एक हाथ से पुश-अप करते हुए पर्दे पर वह नहीं बल्कि उनके बेटे सनी देओल नजर आए थे. उन्होंने बताया कि खुद इस सीन को कर रहा था परंतु एक हाथ से पुश-अप करने में कामयाब नहीं रहा. तब इस शॉट के लिए सनी को बुलाया गया था. वास्तव में सनी देओल ने उस सीन में धर्मेंद्र के बॉडी डबल की भूमिका निभाई. धर्मेंद्र सोशल मीडिया (Social Media) पर आज भी काफी सक्रिय हैं, अक्सर इंस्टाग्राम या ट्विटर पर अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं. कई बार वह अपनी फिल्मों या को-एक्टर्स के बारे में नए खुलासा करते हैं.


बॉक्स ऑफिस पर हिट
धर्मेंद्र अपने बच्चों सनी, बॉबी देओल, ईशा और अहाना देओल के बेहद करीब हैं और अक्सर उनके प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. शुक्रवार को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) के प्रीमियर पर भी वह पहुंचे थे. दो हफ्ते पहले धर्मेंद्र फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे और शबाना आजमी के साथ उनका किसिंग सीन खूब चर्चित हुआ. मैं इंतकार लूंगा 1982 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ रीना रॉय लीड रोल में थीं.