जिस जेठालाल के रोल को ठुकरा चुके थे Dilip Joshi, उसी के लिए मिल चुके 15 अवॉर्ड
Dilip Joshi Career: दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े तो उनकी किस्मत पलट गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि जेठालाल के किरदार के लिए उन्होंने अब तक कुल 15 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
Dilip Joshi Struggle: दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने साल दर साल छोटे पर्दे यानी टेलीविज़न पर अपनी पकड़ मजबूत की है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल चंपकलाल गाड़ा का किरदार निभाकर वह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और फनी लाइनर्स के चलते ये शो पिछले 15 सालों में टीआरपी में टॉप 5 पर रहा है.लेकिन दिलीप जोशी के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा. कई सालों के संघर्ष की वजह से वो आज इस सफलता को हासिल कर पाए हैं.
आपको बता दें कि दिलीप ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. सलमान खान (Salman Khan) की मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) उनकी पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने नौकर रामू का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में नजर आये थे. उन्हें आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर 2009 में आई फिल्म व्हाट्स योर राशि में देखा गया था. फिल्मों में दिलीप जोशी को वो सफलता नहीं मिली जितनी कि उम्मीद थी. उन्होंने बेहद छोटे-मोटे रोल में ही गुजारा करना पड़ा था. हालत तो ये थी कि तारक मेहता से पहले वो डेढ़ साल तक बेरोजगार थे और उनके पास कोई काम नहीं था.
दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े तो उनकी किस्मत पलट गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि जेठालाल के किरदार के लिए उन्होंने अब तक कुल 15 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वैसे ये भी हैरान करने वाली बात है कि दिलीप जोशी कभी जेठालाल का रोल नही करना चाहते थे लेकिन प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के कहने पर उन्होंने ये रोल स्वीकार लिया. दिलीप चंपकलाल गाड़ा का किरदार निभाने में इंटरेस्टेड थे लेकिन फिर उन्हें जेठालाल का रोल दिया गया और इस रोल ने ही उनका करियर बुलंदियों पर पहुंचा दिया. वैसे आपको बता दें कि दिलीप जोशी से पहले जेठालाल का रोल राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.