Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ने रच तो दिया इतिहास, मगर बस कुछ कदम रह गई पीछे इस रिकॉर्ड से...
Sunny Deol: शाहरुख खान और सनी देओल की नई दोस्ती भले ही पिछले दिनों चर्चा में रही. लेकिन शाहरुख की फिल्म जवान के आने से सनी की गदर 2 पर थिएटरों में ब्रेक लग गया है. तमाम इतिहास रचने वाली यह फिल्म एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गई है. जानिए क्या है वह रिकॉर्ड...
Sunny Deol Film: सनी देओल और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म गदर 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. फिल्म की कमाई 510 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गई है. फिल्म ने ट्रेड में भी अलग-अलग रिकॉर्ड बनाए हैं. 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का चौथे सप्ताह में कलेक्शन 26.50 करोड़ रुपये रहा. उरी और बाहुबली 2 के बाद यह तीसरी फिल्म है, जो चौथे हफ्ते में 25 करोड़ के पार पहुंची. गदर 2 हिंदी फिल्म इतिहास की पहली फिल्म बन चुकी है जिसने दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) दोनों सर्किट में सवा सौ करोड़ के ऊपर की कमाई की. लेकिन जब गदर 2 यह रिकॉर्ड बना रही थी, तभी गुरुवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) आ गई. नतीजा यह कि इतिहास रचने के बावजूद सनी देओल की यह फिल्म एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गई है.
हाउसफुल के बाद
जवान की रिलीज के साथ न केवल गदर 2 (Gadar 2) की कमाई पर असर पड़ा है, बल्कि कई सिनेमाघरों से भी इसे हटाना पड़ा है. जबकि लोग इसे देखने अभी थिएटर में आ रहे थे. कई मल्टीप्लेक्सों में जवान के कारण गदर 2 के शो कम कर दिए. वास्तव में गदर 2 की रिलीज के साथ अर्से बाद भारत के थिएटरों में हाउसफुल के बोर्ड नजर आए थे. जवान की रिलीज से पहले गदर 2 की रफ्तार बढ़िया चल रही थी और 28 दिन बाद इसकी कुल कमाई 510.27 करोड़ रुपये पहुंच चुकी थी. सवाल उठ रहे थे कि क्या सनी देओल की फिल्म शाहरुख खान की इसी साल रिलीज हुई पठान की लाइफ टाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकेगीॽ
लाइफटाइम बिजनेस
गुरुवार को जिस तरह से जवान ने थिएटरों में स्टार्ट लिया और उसकी वजह से गदर 2 से लोगों का ध्यान हटा, उससे साफ हो गया है कि सनी की फिल्म के पास अब पठान के लाइफटाइम बिजनेस को मात देने और फिल्म इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का मौका खत्म हो गया है. फिल्म ट्रेड के जानकारों का अनुमान है कि जवान की आंधी में गदर 2 का नेट लाइफटाइम कलेक्शन अब 515 से 518 करोड़ के बीच रहेगा. इस तरह फिलहाल पठान ही हिंदी में सबसे ज्यादा 543 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस करने वाली नंबर 1 फिल्म बनी रहेगी.