Shah Rukh Khan and Amitabh Bachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी के बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है, जिसमें दोनों एक्टर्स काला सूट पहने दौड़ते नजर आ रहे हैं. फोटो वायरल होने के बाद बिग बी और शाहरुख खान के 17 साल बाद फिर साथ ऑनस्क्रीन आने की खबरें वायरल हो गई थीं. अब इन खबरों पर खुद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Twitter) ने भी रिएक्शन दे डाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के साथ प्रोजेक्ट किया कंफर्म!


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan on X) और शाहरुख खान की फोटो वायरल होने के बाद कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. फिर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Films) से एक फैन ने वायरल फोटो को टैग करके अमिताभ बच्चन के लिए कुछ लाइनें पूछ डालीं. जिस पर शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए कहा- कई सालों बाद साथ काम करके बहुत ही मजा आया. शूट से लौटने के बाद काफी इंस्पायर और ब्लेस्ड हूं. और आपको बता दूं दौड़ में उन्होंने मुझे हरा दिया!!!



17 साल बाद होगी बिग बी-शाहरुख की वापसी!


बता दें, 17 साल पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान (Amitabh-Shahrukh Movies) कभी अलविदा ना कहना फिल्म में दिखाई दिए थे. करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, किरण खेर और प्रीति जिंटा भी लीड रोल में थे. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने साथ में कई फिल्में की हैं, जिसमें कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें जैसी आइकॉनिक फिल्में भी शामिल हैं. बिग बी और शाहरुख खान की फोटो वायरल होने के बाद कई तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं, लोग इस जोड़ी को डॉन 3 में कैमियो रोल में भी देखने की डिमांड कर रहे हैं.