ऐन मौके पर टूट गई थी जितेंद्र-हेमा मालिनी की शादी, इस वजह से दोनों हट गए थे पीछे!
Hema Malini Affairs: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र जानते कि हेमा धर्मेंद्र से प्यार करती हैं इसलिए वो उनसे शादी नहीं करना चाहते थे लेकिन अपने परिवार के सामने उनकी एक न चली.
Hema Malini Marriage: हेमा मालिनी (Hema Malini) की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वो और धर्मेंद्र (Dharmendra) एक-दूसरे के प्यार में पागल थे और दुनिया की नजरों से बचकर फिल्मों की शूटिंग से कुछ वक्त निकालकर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते थे.लेकिन इस बात की भनक हेमा मालिनी की मां जया को लग गई थी जिसकी वजह से उन्होंने बेटी की शादी कहीं और करने की ठान ली थी. उनकी बेटी के लिए आखिर वो परफेक्ट मैच कौन था? जवाब है जितेंद्र जो उस समय बॉलीवुड में हिट फिल्में देकर टॉप पर थे.
हेमा के घरवालों को पसंद आ गए जितेंद्र
हेमा की मां जया अपनी बेटी की लाइफ के डिसीजन खुद लिया करती थीं. यही वजह है कि उन्होंने हेमा को जितेंद्र के पेरेंट्स से 1974 में मिलने के लिए कन्विंस कर लिया. दोनों की फैमिली इनकी शादी को लेकर राजी हो गईं और जितेंद्र अपने पेरेंट्स के साथ हेमा से शादी करने के लिए चेन्नई पहुंच गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र जानते कि हेमा धर्मेंद्र से प्यार करती हैं इसलिए वो उनसे शादी नहीं करना चाहते थे लेकिन अपने परिवार के सामने उनकी एक न चली. उन्होंने अपने दोस्त से कहा था, मैं हेमा से शादी नहीं करना चाहता, वो मुझसे प्यार नहीं करती हैं लेकिन मेरी फैमिली ऐसा चाहती है तो मैं ऐसा कर रहा हूं. वो बहुत अच्छी लड़की हैं.
धर्मेंद्र को लग गई भनक
शादी की तैयारी में खूब गोपनीयता बरती गई लेकिन एक मैगज़ीन को इस बात की भनक लग गई. ये खबर गॉसिप गलियारों में छा गई कि जितेंद्र हेमा मालिनी से शादी करने जा रहे हैं. बस फिर क्या था, धर्मेंद्र जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर चेन्नई पहुंच गए और उन्होंने ये शादी रुकवा दी. 1980 में आख़िरकार हेमा और धर्मेंद्र ने शादी कर ली. हेमा का परिवार इस बात से खुश नहीं था क्योंकि पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने ये बात स्वीकार कर ली.