Jugal Hansraj Movies: बॉलीवुड में ऐसे तो कई एक्टर आए और कई चले गए. लेकिन आज हम जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसकी खूबसूरत नीली आंखों की तस्वीर आज भी लोगों के जहन में है. बॉलीवुड में चॉकलेटी ब्वॉय के तौर पर एंट्री लेने के बाद जब अचानक इस एक्टर की 40 फिल्में एक साथ बंद हो गईं तो लोगों ने इन्हें मनहूस का टैग तक थमा दिया था. जी हां...हम बात कर रहे हैं जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) की, जिन्होंने 'आ गले लग जा' फिल्म से बतौर लीड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. हालांकि जुगल हंसराज (Jugal Hansraj First Film) की पहली फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उन्हें बैक-टू-बैक कई फिल्मों के ऑफर मिले. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35-40 फिल्में हो गई थीं डब्बाबंद!


जुगल हंसराज (Jugal Hansraj Interview) ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था उन्हें ऐसे फोन आते थे कि जो आप फिल्म करने वाले थे अब वह नहीं बन रही है. तब सिर्फ वह थैंक्यू कहकर फोन काट देते थे. एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो कभी धड़ाधड़ साइन की गईं 35-40 फिल्में एक साथ जुगल हंसराज की बंद हो गई थीं. एक्टर ने इंटरव्यू में बताया था कि उस समय फिल्म साइन करने के दौरान किसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता था, बस हाथ मिला लिया समझो फिल्म में कास्ट हो गए. 


जुगल हंसराज को मिला मनहूस का टैग!


एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो जुगल हंसराज (Jugal Hansraj Instagram) की जब लगातार कई फिल्में बंद हुईं. तब इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने उन्हें मनहूस तक का टैग दे दिया था. कभी मोहब्बतें जैसी मल्टीस्टारर फिल्म में अपनी छाप छोड़ने वाले जुगल हंसराज (Jugal Hansraj Last Movie) फिर देखते ही देखते सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गए. भले ही जुगल हंसराज अब एक्टिंग नहीं करते लेकिन उन्होंने प्यार इंपॉसिबल (2010), रोडसाइड रोमियो (2008) जैसी कई फिल्में लिखीं और डायरेक्ट भी की हैं.