Kamal Sadanah Tragic Life: बॉलीवुड में कई एक्टर आए और गुमनाम हो गए. इनमें से एक हैं काजोल (Kajol) के अपोजिट फिल्म बेखुदी से डेब्यू करने वाले एक्टर कमल सदाना (Kamal Sadanah). यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद कमल दिव्या भारती के साथ फिल्म रंग में भी नजर आये थे जो कि हिट रही थी लेकिन कमल के करियर पर उनकी निजी जिंदगी भारी पड़ गई और वह लगभग फिल्मी दुनिया से दूर हो गए. दरअसल, कमल के 20वें जन्मदिन पर एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जो कि उन्हें जीवन भर की बुरी यादें दे गया. ये दर्दनाक किस्सा कुछ यूं था कि कमल अपने 20वें जन्मदिन यानी 21 अक्टूबर के दिन काफी खुश थे और घर में ही थे तभी उन्हें दूसरे कमरे से अचानक गोलियां चलने की आवाज आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जन्मदिन पर खत्म हुआ पूरा परिवार


कमल कमरे की तरफ दौड़े तो उन्होंने देखा कि पिता ब्रिज सदाना बेकाबू होकर पिस्तौल से दनादन गोलियां चला रहे हैं और इससे उनकी मां और बहन नम्रता की मौके पर ही मौत हो चुकी है. ब्रिज सदाना कमल पर भी गोलियां दागते हैं जो कि उनके कान को छूती हुई निकल जाती है. इसके बाद वह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेते हैं. इस मंजर को देख कमल की रूह कांप जाती है. एक इंटरव्यू में कमल ने कहा था कि वो दृश्य आज भी उनकी आंखों के सामने घूमता है. इस घटना के बाद कमल सदमे में चले गए थे. अब जब भी उनका जन्मदिन आता है वो उस दिन को याद कर गम में डूब जाते हैं.


कमल ने छोड़ दिया था बॉलीवुड


इस घटना के कुछ साल बाद कमल ने बेखुदी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था लेकिन उनका मन उस घटना से उबर ही नहीं पाया. 2006 में कमल ने एक टीवी सीरियल कसम से के जरिए कमबैक की कोशिश की थी.2014 में उन्होंने टाइगर ऑफ़ सुंदरबंस नाम की फिल्म भी बनाई थी जिसकी कहानी खुद ही लिखी थी.