Karan Johar Launch Star Kids in 2023: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar Movies) का नाम नेपोटिज्म की बहस में सबसे पहले आता है. करण जौहर ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अनन्या पांडे (Ananya Pandey),जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan) समेत कई स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. जब-जब नेपोटिज्म के जरिए करियर बनाने वाले स्टार्स का नाम आता है, तब-तब करण जौहर (Karan Johar Nepotizm) का नाम भी आता है. आने वाले साल 2023 में भी करण जौहर (Karan Johar New Star Kids) कई स्टार किड्स को लॉन्च करने वाले हैं. आइए, यहां जानते हैं कि करण नए साल में किस-किस स्टार किड का बॉलीवु़ड डेब्यू संभाल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor): संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू का जिम्मा करण जौहर ने उठाया है. करण जौहर फिल्म बेधड़क से शनाया कपूर को लॉन्च करने जा रहे हैं. बता दें, शनाया कपूर ने साल 2020 में आई फिल्म गुंजन सक्सेना फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. 


इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan): सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अनटाइटलड फिल्म में इब्राहिम, काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. 


लक्ष्य लालवानी (Lakshay Lalwani): लक्ष्य लालवानी किसी सेलेब के बेटे नहीं हैं लेकिन वह टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम रह चुके हैं. करण जौहर की फिल्म बेधड़क में लक्ष्य लालवानी और शनाया कपूर एक साथ नजर आएंगे. 


गुरफतेह पीरजादा (Gurfateh Pirzada): बेधड़क फिल्म में अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर और लक्ष्य लालवानी के साथ गुरफतेह पीरजादा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं