Kartik Aryan Next Film: शाहरुख के सामने फिर होगी कार्तिक की परीक्षा, जून में जवान के सामने होगी ये प्रेम कथा
Shah Rukh Khan Next Film: 2022 में कार्तिक आर्यन के नाम की धूम मची थी. परंतु पिछले महीने उनकी फिल्म शहजादा का बॉक्स ऑफिस हाल बुरा रहा. इसके लिए कई लोग काफी हद तक शाहरुख खान की पठान को जिम्मेदार मान रहे हैं. कार्तिक की अगली फिल्म के सामने भी शाहरुख की फिल्म रिलीज होने जा रही है.
Kartik Aryan Career: शहजादा के फ्लॉप होने से कार्तिक आर्यन को तगड़ा झटका लगा है. वह इस फिल्म में पहली बार प्रोड्यूसर बने थे और फिल्म में उन्हें घाटा हो गया. इसकी एक वजह फिल्म का तेलुगु की अल्लू अर्जुन स्टारर अला वैकुंठपुरुमुलु का रीमेक होना तो था ही, शाहरुख खान की पठान भी थी. पठान की वजह से अव्वल तो शहजादा की रिलीज को हफ्ता भर आगे बढ़ाया गया था. मगर इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसके अलावा शहजादा के सामने पठान के टिकटों की कीमतें जिस तरह से कम की गईं, उसने भी शहजादा के दर्शक छीनने में बड़ी भूमिका निभाई. अब कार्तिक की अगली रिलीज के सामने भी शाहरुख खान संकट के रूप में खड़े हो गए हैं.
जवान से है मुकाबला
असल में शाहरुख खान की अगली फिल्म जवान जून में रिलीज होने वाली है. उसी महीने में कार्तिक की अगली फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी रिलीज होने जा रही है. ट्रेड के जानकारों का मानना है कि जिस तरह से पठान का क्रेज था, वही जवान को लेकर हो सकता है. ऐसे में कार्तिक की इस फिल्म का भी शाहरुख की फिल्म के सामने वही हाल होगा, जो शहजादा का हुआ है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सत्यप्रेम की कथा के निर्माता इस बार शाहरुख के सामने किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेने वाले और इस फिल्म की रिलीज डेट टाली जा सकती है. हो सकता है कि फिल्म तब रिलीज की जाए, जब दूर-दूर तक शाहरुख की फिल्म का असर न दिखाई दे. पठान और शहजादा की टक्कर के बाद हाल में शाहरुख-कार्तिक दिल्ली में एक कार्यक्रम में मुस्कराते हुए मिले थे.
छिड़ गया था टिकट प्राइस वार
असल में पठान के निर्माताओं ने शुक्रवार को शहजादा की रिलीज के सामने अपनी फिल्म के रेट 110 रुपये कर दिए थे. तब शहजादा के निर्माताओं ने शनिवार-रविवार की एडवांस बुकिंग पर एक के साथ एक टिकट फ्री की योजना लागू कर दी थी. ऐसे में यशराज फिल्म्स ने शनिवार और रविवार को 200 रुपये का रखा दिया. जब सबको लग रहा था कि रविवार के बाद टिकटों की कीमत की यह लड़ाई थम जाएगी, तो पठान के निर्माताओं ने फिर चौंका दिया. वाईआरएफ ने घोषणा की कि आने वाले सोमवार से गुरुवार तक उनकी फिल्म के टिकट की कीमत 110 रुपये होगी. पठान के टिकटों का रेट गिरते ही शहजादा की बॉक्स ऑफिस पर बची खुची संभावनाएं खत्म हो गईं. 80 करोड़ की शहजादा वीकेंड में मात्र 20 करोड़ का बिजनेस कर पाई.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे