Kartik Aryan Film: कार्तिक आर्यन को अपनी अगली फिल्म शहजादा से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म से वह बॉलीवुड में फिल्म निर्माता के रूप में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. शुरू में फिल्म के प्रोड्यूसर्स में भूषण कुमार, अमन गिल, अल्लू अरविंद तथा कृष्ण कुमार का नाम था. लेकिन अब कार्तिक आर्यन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म होगी. लेकिन उनके इस फिल्म के निर्माता बनने के पीछे कहानी सीधी नहीं है. कार्तिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके थे और उनकी फीस तय हो चुकी थी. उनका फिल्म प्रोड्यूस करने का कोई इरादा नहीं था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीस नहीं, ऐसे मिलेगा पैसा
कहा जा रहा है कि शहजादा की मेकिंग के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर्स को आर्थिक संकट ने घेर लिया. फिल्म बंद होने के कगार पर आ गई थी. प्रोड्यूसर्स को आर्थिक संकट से उबारने के लिए कार्तिक आर्यन ने फैसला किया कि वह अपनी फीस नहीं लेंगे. ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने मिलकर तय किया कि यदि कार्तिक अपनी फीस नहीं ले रहे हैं तो कार्तिक को पार्ट प्रोड्यूसर बना दिया जाए, ताकि फिल्म से होने वाले प्रॉफिट उनसे शेयर किया जा सके. मगर बात इतनी सरल नहीं है. असल में शहजादा की शूटिंग शुरू होने के बाद हिंदी में पुष्पा जबर्दस्त हिट हो गई थी. अल्लू अर्जुन हिंदी वालों के बीच स्टार बन गए. शहजादा का ड्रामा यहां शुरू हुआ.


इस तरह हुआ ड्रामा
यह फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगु एक्शन ड्रामा अला वैकुंठपुरमुलु की हिंदी रीमेक है. पुष्पा हिट होते ही अला वैकुंठपुरमुलु के हिंदी डबिंग राइट खरीद चुके प्रोड्यूसर मनीष शाह ने ओरीजनल फिल्म को हिंदी में डब करके थियेटरों में लाने की घोषणा कर दी. उन्होंने डबिंग पर दो करोड़ रुपये  भी खर्च कर दिए. इस पर कार्तिक घबरा गए और उन्होंने निर्माता से कहा कि अगर ओरीजनल फिल्म डब होकर हिंदी में रिलीज हो गई तो वह शहजादा छोड़ रहे हैं. कहते हैं कि निर्माता टी-सीरीज तब तक फिल्म पर करीब 40 करोड़ रुपये लगा चुका था. तब आनन-फानन में ओरीजनल फिल्म के निर्माता अल्लू अरविंद को भी साथ लिया गया. अल्लू अरविंद ने मनीष शाह से बात करके अला वैकुंठपुरमुलु की हिंदी रिलीज रुकवाई. खबर आई कि उन्हें भी इसके लिए रकम दी गई. कार्तिक को भी समझौता करना पड़ा और वह फीस न लेने के लिए राजी हो गए. अंततः उन्हें फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर जोड़ा गया. अब फिल्म के मुनाफे से उनकी फीस निकलेगी. शहजादा रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. डेविड धवन के बेटे रोहित धवन इसके निर्देशक हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, राजपाल यादव और सचिन खेडेकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं