ठेले पर ले जानी पड़ी थी इस फेमस एक्ट्रेस की लाश; इतनी बदनसीब कि अर्थी को कंधे देनेवाले भी नहीं मिले!
Vimi Tragic Life: विमी की शादी हो चुकी थी और उनके पति शिव अग्रवाल सफल बिजनेसमैन हुआ करते थे. ऐसा बताते हैं कि विमी के ससुराल वाले उनके फिल्मों में जाने के फैसले के सख्त खिलाफ थे.
Vimi Death: यदि बॉलीवुड की सबसे बदनसीब एक्ट्रेस की बात करें तो पहला नाम एक्ट्रेस विमी (Vimi) का सामने आता है. साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'हमराज' में नजर आईं विमी रातों रात दर्शकों की हॉट फेवरेट बन गई थीं. ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि दर्शकों का भी विमी को खूब प्यार मिल रहा था. पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बनने वाली विमी की लाइफ में एक बड़ा भूचाल आने वाला था जिसकी भनक किसी को भी नहीं थी क्या थी पूरी कहानी आइए जानते हैं.
ससुराल वालों की 'ना' के बावजूद फिल्मों में आई थीं
विमी की शादी हो चुकी थी और उनके पति शिव अग्रवाल सफल बिजनेसमैन हुआ करते थे. ऐसा बताते हैं कि विमी के ससुराल वाले उनके फिल्मों में जाने के फैसले के सख्त खिलाफ थे. यहां तक कि विमी के इस फैसले के चलते उनके पति को भी बिजनेस से बेदखल कर दिया गया था. समय बीता और विमी की किस्मत ने उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया. विमी पतंगा, वचन और आबरू जैसी फिल्मों में नजर आईं जो फ्लॉप साबित हुईं. धीरे-धीरे विमी को काम मिलना कम हुआ इसी बीच पती से भी वो अलग हो गईं.
शराब पीने की लत और ठेले पर गई लाश
पति से अलग होने के बाद विमी, जॉली नाम के एक शख्स के संपर्क में आईं जिसने उनकी लाइफ खराब करके रख दी थी. कहते हैं जॉली के कारण ही विमी को शराब पीने की लत लगी. वहीं, जॉली पैसों के लिए विमी को प्रोड्यूसर्स के पास भी भेजता था. शराब की लत के चलते विमी का लिवर खराब हो गया था और महज 34 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़कर चली गईं थीं. कहते हैं विमी की हालत कुछ ऐसी हो गई थी कि उनकी लाश को ठेले पर ले जाना पड़ा था. अपने जमाने की इस चर्चित एक्ट्रेस को चार कंधे भी नसीब नहीं हुए थे.