जब सलवार सूट में पहली बार मिलने पहुंची Mandakini, राज कपूर बोले-तुम जींस-टॉप में आतीं तो...
Mandakini in Ram Teri Ganga Maili: 1985 में रिलीज़ हुई फिल्म राम तेरी गंगा मैली राज कपूर की अंतिम फिल्म थी और इसमें उनके बेटे राजीव कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. मंदाकिनी ने एक इंटरव्यू में राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया था.
Mandakini in Ram Teri Ganga Maili: मंदाकिनी (Mandakini) अपने समय की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्हें राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) से प्रसिद्धि मिली. चाहे उनका लुक हो या एक्टिंग स्किल्स, हर चीज ने दिल जीत लिया. 1985 में रिलीज़ हुई ये फिल्म राज कपूर की अंतिम फिल्म थी और इसमें उनके बेटे राजीव कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. खैर, मंदाकिनी के आज भी बहुत बड़े प्रशंसक हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया था.
उन्होंने कहा था, “वह (राज कपूर जी) अपनी कॉटेज में बैठे थे. आरके स्टूडियोज में यह एक छोटा सा कॉटेज हुआ करता था. वो उनका एक स्पेशल रूम होता था जहां वो सब स्पेशल मीटिंग करते थे. पहली बार हम वहीं मिले थे.उन्होंने मुझसे पूछा था,'छोटे भाई बहन हैं घर पर?' मैंने कहा 'हां हैं, मेरा एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है.' उन्होंने पूछा, 'उन्हें कभी खिलाया है?' मैंने कहा 'बिल्कुल. हम छोटे शहर से हैं जहां पे क्लोज फैमिली होती है और आप छोटे बच्चों को पूरा दिन भाई बहन संभालते हैं, खेलते हैं.’ फिर उन्होंने कहा ठीक है. मैंने चूड़ीदार पहन रखी थी तो वो बहुत खुश थे कि मैंने इंडियन ड्रेस पहनी है. उन्होंने कहा, “अगर तुम कुछ और पहन कर आती, जींस या टी-शर्ट तो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आती. उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसी लड़की को कास्ट करना चाहती थी तो देसी लुक में अच्छी लगे.
इस मुलाकात के बाद राज कपूर को मंदाकिनी ने फिल्म में कास्ट कर लिया था. फिल्म रिलीज हुई और ये काफी चर्चा में आ गई थी. फिल्म में मंदाकिनी ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे जिनमें से झरने के नीचे नहाने वाले सीन पर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद मंदाकिनी ने कुछ फिल्मों में काम किया था लेकिन फिर शादी करके उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.