Bollywood Sequel: मिथुन चक्रवर्ती की आधिकारिक जीवनी द दादा ऑफ बॉलीवुड में इस स्टार ने दावा किया है कि डिस्को डांसर पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह रिकॉर्ड आमिर खान की गजनी के नाम है. खैर, इस फिल्म को बीते बरस 40 साल पूरे हुए हैं और मिथुन चक्रवर्ती के फैन्स के लिए एक खुशखबरी आ रही है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती को सुपर स्टार बनाने वाले डिस्को डांसर (1982) का सीक्वल 41 साल बाद आने के लिए तैयार हो रहा है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक बी सुभाष प्रोड्यूसर नितिन कुमार गुप्ता के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्ट्रीट सिंगर की जिंदगी
खबरों के मुताबिक फिलहाल सीक्वल का नाम डिस्को डांसर 2 रखा गया है. उल्लेखनीय है कि डिस्को डांसर एक म्यूजिकल ड्रामा था, जो जिमी (मिथुन चक्रवर्ती) नाम के एक स्ट्रीट सिंगर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमता है. यह स्ट्रीट सिंगर आगे चलकर डिस्को स्टार बन जाता है. फिल्म न केवल भारत में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि चीन और रूस समेत कई यूरोपीय देशों में इसकी धूम मची. डिस्को डांसर में बप्पी लहरी का म्यूजिक था और फिल्म के गाने जिमी जिम्मी आजा आजा, आय एम अ डिस्को डांसर और याद आ रहा है... आज भी सुने जाते हैं. डिस्को डांसर ने बॉलीवुड फिल्मों में गीत-संगीत को नई ऊंचाई और नई पहचान दी थी.


इंटरनेशनल प्रोजेक्ट
बताया जा रहा है कि डिस्को डांसर का सीक्वल वहीं से शुरू होगा, जिमी की कहानी खत्म हो हुई थी. यह सीक्वल जिमी और उसके बेटे की कहानी सामने लाएगा. फिल्म को रूस सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय लोकेशनों पर शूट किया जाएगा. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती तो रहेंगे ही, परंतु उनके बेटे की भूमिका कौन निभाएगा, इस पर विचार विमर्श चल रहा है. बताया जा रहा है कि डिस्को डांसर 2 को इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की तरह बनाया जाएगा और इसके म्यूजिक को तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगीत निर्देशकों के साथ भी बातचीत चल रही है. कहानी लिखने के लिए आरआरआर, बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ निर्माता बात कर रहे हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे