Oscar 2023 Nominations: ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन्स का आज होगा अनाउंसमेंट, RRR से हैं बहुत उम्मीदें! ऐसे लाइव स्ट्रीम करें इवेंट
Oscar 2023 दुनिया के सबसे बड़े और नामी फिल्म अवॉर्ड्स हैं. इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स के फाइनल नॉमिनेशन्स की लिस्ट का आज खुलासा कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि इन नॉमिनेशन्स के इवेंट को आप किस तरह लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे और भारत की किन फिल्मों के पास इस बार नॉमिनेशन का चांस है...
RRR Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi Oscar Nominations: ऑस्कर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. दुनिया के सबसे नामी और प्रेस्टीजियस फिल्म अवॉर्ड्स, इस साल भी ऑस्कर्स में कौन जीत सकता है- इस बात को लेकर लोगों में हलचल मची हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कई सारी भारतीय फिल्मों और एक्टर्स से उम्मीद है कि वो ऑस्कर भारत लेकर आ सकते हैं. इस बीच, ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन्स (Oscar 2023 Nominations) आज यानी 24 जनवरी, 2023 की रात को अनाउंस कर दिए जाएंगे. आइए जानते हैं कि इस नॉमिनेशन्स इवेंट को आप किन प्लेटफॉर्म्स प, किस तरह स्ट्रीम कर सकते हैं और भारिय फिल्मों की इस नॉमिनेशन लिस्ट में क्या पोजिशन होगी...
Oscar के नॉमिनेशन का आज होगा ऐलान, करें लाइव स्ट्रीम
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन्स (Oscar 2023 Nominations) को आज यानी 24 जनवरी, 2023 को शाम सात बजे अनाउंस किया जाएगा. अमेरिका में होने वाले इस ऐलान को आप भारत में सबसे पहले शाम सात बजे देख और सुन सकेंगे. बता दें कि भारत में इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम करने के लिए आपको फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और यूट्यूब (Youtube) का इस्तेमाल करना होगा.
ऑस्कर के लिए इं भारतीय फिल्मों से हैं उम्मीदें
बता दें कि इस बार ऐसी कई सारी भारतीय फिल्में हैं जिनसे लोगों को उम्मीदें हैं कि वो ऑस्कर लेकर आ सकती हैं. छेलो शो (The Chello Show) इंडिया की ऑफिशियल एंट्री है, आरआरआर (RRR) बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हो सकती है; आआरआर का 'नाटू नाटू'' (Naatu Naatu) बेस्ट सॉन्ग के लिए जीत सकता है और कई क्रिटिक्स का यह कहना है कि 'गंगूबाई कठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बेस्ट परफॉर्मेंस में नॉमिनेशन मिल सकता है.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.