Attaullah Khan Esakhelvi Songs: टूटे दिलों पर जिस आवाज ने लाखों बार मरहम लगाया, सहारा दिया आज उसी आवाज के मालिक अताउल्लाह खान (Attaullah Khan) का जन्मदिन है. प्यार का सिला, इश्क में, मुझको ये तेरी बेफाई जैसे गाने देने वाले पाकिस्तानी सिंगर अताउल्लाह खान का जन्म 1951 में हुआ था. अताउल्लाह बचपन से ही अपनी आवाज से लुभा लेने का दम रखते थे, लेकिन सिंगर के पिता को यह नामंजूर था कि उनका बेटा गायक बने. कहा जाता है कि एक बार तो अताउल्लाह को बचपन में गाता देख उनके पिता ने घर से बाहर तक निकाल दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 साल की उम्र में छोड़ा घर!


एंटरटेनमेंट खबरों के मुताबिक, अताउल्लाह खान (Attaullah Khan Birthday) ने महज 18 साल की उम्र में अपना सपना पूरा करने के लिए घर छोड़ दिया था. बचपन से लेकर जवानी तक पिता से छिप-छिपाकर रियाज करने वाले अताउल्लाह खान जब घर से निकले तो अपने हुनर के दम का लोहा मनवाया. रिपोर्ट्स की मानें तो अताउल्लाह खान ने अपने पूरे करियर में 100 या 200 नहीं बल्कि 50 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. अताउल्लाह खान के नाम 50 हजार से ज्यादा गाने गाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. 


भारत में नहीं बनी मजबूत पहचान!


वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने, दुनिया के सामने अपने हुनर का लोहा मनवाने के बावजूद भी सिंगर अताउल्लाह खान (Attaullah Khan Sad Songs) को भारत में वो शोहरत नहीं मिली जो कई पाकिस्तानी कलाकारों ने पाई. बॉलीवुड फिल्म सनम बेवफा के गानों को भी अताउल्लाह खान ने अपनी आवाज दी, लेकिन फिर भी वह हिंदी सिनेमा जगत में वो मजबूत पहचान हासिल नहीं कर पाए जो उन्हें पाकिस्तान या दुनिया भर में मिली. बता दें, फेमस सॉन्ग अच्छा सिला दिया मेरे प्यार को अताउल्लाह खान ने अपनी आवाज दी है. बता दें, सिंगर अताउल्लाह खान के लिए बेवफा सनम हिट होने के बाद इंडस्ट्री में कई कहानियां भी फैलीं लेकिन वह सभी निराधार निकलीं.