पति के धोखे से बर्बाद हुई इस सिंगर की जिंदगी, 35 साल में मौत हुई और 5 महीने बाद नसीब हुआ अंतिम संस्कार!
Nazia Hassan Life Facts: स्कूल से हाफ डे लेकर स्कूल ड्रेस में ही नाजिया ने गाने के रिकॉर्डिंग की. वो गाना ये था-आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए...गाना रिकॉर्ड कर नाजिया पढ़ाई में व्यस्त हो गईं, लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो ये रातों रात स्टार बन गईं.
Nazia Hassan Tragic Life: बात आज सिंगर नाजिया हसन (Nazia Hassan) की जिन्होंने महज 15 साल की उम्र में पहले गाने से भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज भी कायम है.पाकिस्तान में जन्मीं नाजिया बचपन से ही बेहतरीन सिंगर थीं. यूके में हुई एक पार्टी में जीनत अमान ने इनकी आवाज सुनी और फिरोज खान को सुनाई. फिरोज ने तुरंत उन्हें अपनी नई फिल्म कुर्बानी का गाना ऑफर कर दिया. स्कूल से हाफ डे लेकर स्कूल ड्रेस में ही नाजिया ने गाने के रिकॉर्डिंग की. वो गाना ये था-आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए...
15 साल की उम्र में मिला पहला अवॉर्ड
गाना रिकॉर्ड कर नाजिया पढ़ाई में व्यस्त हो गईं, लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो ये रातों रात स्टार बन गईं. एक दिन राज कपूर (Raj Kapoor) ने इनके घर कॉल किया और कहा, क्या आप भारत आ सकती हैं आपको अवॉर्ड देना है. 1981 में नाजिया को इसी गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, वो भी शौमैन राज कपूर के हाथों से. इन्होंने 15 साल की उम्र में अवॉर्ड हासिल कर रिकॉर्ड बनाया, जो आज भी नहीं टूट सका.
ये इतनी खूबसूरत थीं कि बॉलीवुड का हर नामी फिल्ममेकर इन्हें हीरोइन बनाना चाहता था, हालांकि इन्होंने हर बार ऑफर ठुकरा दिया. कई लोगों ने तो इन्हें ब्लैंकचैक तक दिए थे.नाजिया ने कैमरा कैमरा एलबम लॉन्च करते ही कभी ना गाने का फैसला किया और गुमसुम रहने लगीं. 30 मार्च 1995 में उनकी शादी कराची के नामी बिजनेसमैन मिर्जा इश्तियाक बैग से करवा दी. 1997 में नाजिया मां बनीं और इसी समय उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई.
पति ने छुपाई दो शादियों की बात
उनका पति पहले से ही दो शादियां कर चुका था, जो बात नाजिया के परिवार से छिपाई गई थी. उसका अफेयर भी था और वो लगातार नाजिया के साथ मारपीट करता था.पति ने उनके कैंसर का इलाज करवाने से बी इनकार कर दिया था. नाजिया घर छोड़कर लौट आईं और लंदन में उनका इलाज चला. इलाज के दौरान नाजिया ने अपने वकील के सामने स्टेटमेंट देते हुए कहा कि उनका पति उन्हें कई दिनों से जहर दे रहा था, जिससे उनके कई ऑर्गेन खराब हो रहे हैं. ये स्टेटमेंट देने के 8 दिन बाद ही नाजिया की मौत हो गई. 13 अगस्त 2000 को हुई मौत के बाद लंदन पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल केस के लिए स्पेशल टीम बनाई और इन्वेस्टिगेट किया. इन्वेस्टिगेशन के लिए 5 महीनों तक नाजिया का शव मुर्दाघर में ही रखा गया था. जनवरी 2001 में नाजिया का अंतिम संस्कार लंदन में हुआ और उनकी मौत को पुलिस ने नैचुरल डेथ कहा.