Salman Khan Actress: यह एक्ट्रेस आजकल लुटा रही सलमान पर जान, दो सुपरफ्लॉप के बाद क्या होगा कल्याण
Salman Khan: शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान के कैमियो ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि फैन्स उनकी अगली फिल्मों को प्यार देंगे. किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 इसी साल रिलीज होनी है. किसी का भाई किसी की जान पर सलमान के साथ कुछ और ऐक्टरों का करियर भी दांव पर लगा है.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 32 साल की पूजा हेगड़े को बॉलीवुड में दो बड़े मौके मिल चुके हैं, लेकिन दोनों बेकार गए. डेब्यू फिल्म मोहनजो दारो में वह ऋतिक रोशन के साथ थीं और बीते दिसंबर में रिलीज हुई सर्कस में रणवीर सिंह उनके हीरो थे. वास्तव में यही दो फिल्में ही उनकी बॉलीवुड में पहचान हैं. परंतु अब वह एक बार जोरदार कोशिश कर रही हैं कि हिंदी फिल्मों के दर्शक उन्हें दिल में जगह दे दें. पूजा की यह उम्मीद है, फिल्म किसी का भाई किसी की जान. फिल्म में पूजा सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी और दोनों के रोमांस वाले गाने रिलीज होने शुरू हो गए हैं. फिल्म ईद पर रिलीज होगी और पूजा के बॉलीवुड करियर के लिए यह बड़ा मौका है.
साउथ से बॉलीवुड
पूजा ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2010 आई एम शी, मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट में दूसरी रनर-अप रहीं. पूजा ने साउथ में करियर शुरू किया है और तमिल फिल्म मुगामुडी तेलुगु फिल्म ओका लैला कोसम वह नजर आईं. साउथ में वह प्रभास जैसे स्टार के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन मुंबई में पली-बढ़ी पूजा का ड्रीम बॉलीवुड में हिट होना है. प्रभास के साथ पिछले साल आई उनकी करोड़ों के बजट की राधे श्याम भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. जबकि सर्कस ने बीते दिसंबर में उन्हें जोरदार झटका दिया था. अब देखना रोचक होगा कि पर्दे पर सलमान की जानकर बनकर उन्हें क्या हासिल होने वाला है.
क्या चमकेगी किस्मत
किसी का भाई किसी की जान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जोरदार कमबैक की आखिरी उम्मीद है. सलमान खान कई अभिनेत्रियों के लिए लकी चार्म साबित हुए लेकिन कई अभिनेत्रियां उनके साथ काम करने के बावजूद शिखर को नहीं छू सकीं. कुछ तो हिंदी फिल्मों से गुम भी हो गईं. इनमें स्नेहा उल्लाल, डेजी शाह और जरीन खान शामिल हैं. इस बीच बुधवार को किसी का भाई किसी की जान में सलमान और पूजा हेगड़े पर फिल्माया गाना बिल्ली बिल्ली... रिलीज होने जा रहा है. मंगलवार को इसका टीजर रिलीज किया गया है. गाना पंजाबी सिंगर सुखबीर ने गाया है और इसे गीतकार कुमार ने लिखा है. इस साल सलमान खान की दो फिल्में रिलीज होनी हैं. ईद पर किसी का भाई किसी की जान के बाद साल के अंत तक टाइगर 3 सिनेमाघरों में आएगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे