Dharmendra Hema Malini Marriage: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की लव लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में रही है. एक्टर ने एक नहीं दो शादियां करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से हुई थी जो कि अरेंज मैरिज थी. इस शादी के बाद धर्मेंद्र चार बच्चों-सनी, बॉबी, विजेता और अजीता के पेरेंट्स बने. प्रकाश और धर्मेंद्र अपने परिवार में बेहद खुश थे लेकिन तभी फिल्मों में काम करते हुए धर्मेंद्र की मुलाकात हेमा मालिनी से हुई. धर्मेंद्र और हेमा ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


असमंजस में थीं हेमा


हेमा इस बात से वाकिफ थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं इसलिए वो इन नजदीकियों को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहती थीं क्योंकि वो किसी का घर नहीं तोड़ना चाहती थीं. दूसरी तरफ धर्मेंद्र हेमा से खुद को दूर नहीं रख पा रहे थे. उन्होंने हेमा को प्रपोज किया और फिर काफी उतार-चढ़ावों के बाद इनकी शादी 1980 में हो गई. इस शादी से धर्मेंद्र के बसे-बसाए घर में भूचाल आ गया हालांकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया. प्रकाश और उनके बच्चे इस शादी से दुखी जरुर हुए लेकिन धर्मेंद्र की लगातार आलोचना पर प्रकाश कौर ने उनका बचाव जरुर किया था.



प्रकाश कौर ने दिया था रिएक्शन


फिल्म मैगज़ीन स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर बात करते हुए कहा था, मैं एक हाउसवाइफ हूं. मेरा घर और बच्चे हैं. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरे या मेरी जीवनशैली के बारे में क्या कहता है. हर किसी की अपनी लाइफस्टाइल होती है तो किसी पर उंगली क्यों उठाना? सिर्फ मेरे पति ही क्यों? कोई भी मर्द मेरी जगह हेमा को ही चुनेगा. किसी की हिम्मत कैसे हुई मेरे पति को वुमनाइजर कहने की जब आधे से ज्यादा इंडस्ट्री में यही हो रहा है? सही हीरो अफेयर कर रहे हैं और दूसरी शादी कर रहे हैं.