Rekha Amitabh Bachchan Affair: रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का अफेयर एक दौर में खूब सुर्खियां बटोरता था. इनके अफेयर से जुड़े ढ़ेरों किस्से हैं जिन्हें आज भी सुना और सुनाया जाता है. रेखा और अमिताभ के अफेयर के दिनों से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं जो खूब चर्चाओं में आया था. यह किस्सा फिल्म 'कारनामा' से जुड़ा बताया जाता है, फिल्म कारनामा को बॉलीवुड के चर्चित एक्टर रंजीत (Ranjit) बना रहे थे. रंजीत को बॉलीवुड फिल्मों में उनके नेगेटिव रोल्स के लिए आज भी याद किया जाता है. आइये जानते हैं कि रंजीत की फिल्म कारनामा की शूटिंग के दौरान ऐसा क्या कारनामा हुआ था जो आगे चलकर मीडिया की सुर्खियां बनीं थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रेखा फिल्म में लीड एक्ट्रेस थीं लेकिन रोज शाम को करतीं थीं एक काम 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वो समय था जब रेखा और अमिताभ का अफेयर अपने चरम पर चल रहा था. इस दौरान रेखा अक्सर शाम का वक्त अमिताभ बच्चन के साथ बिताना पसंद करतीं थीं. इस बीच रेखा फिल्म कारनामा में काम भी कर रहीं थीं, बताते हैं कि जब फिल्म की शूटिंग का शैड्यूल शाम का रखवाया गया तो रेखा को दिक्कतें होना शुरू हो गईं. एक्ट्रेस ने शाम को शूटिंग पर आने से मना कर दिया. कहते हैं कि रंजीत ने रेखा को खूब समझाया लेकिन एक्ट्रेस मानने को तैयार नहीं हुईं. 



परेशान होकर रंजीत को उठाना पड़ा ये कदम 


खबरों की मानें तो रेखा के इस निर्णय से परेशान होकर रंजीत ने धर्मेंद्र (Dharmendra) से सलाह मांगी. धर्मेंद्र इस फिल्म के लीड एक्टर थे. बताते हैं कि धर्मेंद्र ने रंजीत को सलाह दी कि आप रेखा की जगह किसी अन्य एक्ट्रेस को फिल्म में ले लो. रंजीत ने ऐसा ही किया और बाद में तब्बू की बहन फराह नाज़ को कास्ट करके जैसे-तैसे फिल्म को पूरा किया गया.